पबीया में बंद पड़े बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जल्द चालू कराऊंगा:इरफान अंसारी
जामताड़ा| झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी पबिया के धर्मपुर पहुंचे|मौके पर अभय पांडे और हकीम अंसारी की अध्यक्षता में विधायक को फूल मालाओं से लादकर सभा स्थल तक ले जाया गया।
विधायक ने कहा कि आपका प्यार और स्नेह और आप लोगों की एकता बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करती है जो मेरे लिए गर्व की बात है। जनता अच्छे लोग और बुरे लोग की पहचान बेहतर करती है और यही कारण है कि जनता ने मुझे दोबारा अपना जनप्रतिनिधि चुना है। मैं चाहता हूं कि आप लोग खुलकर मेरा समर्थन करें क्योंकि जो लोग गलत लोगों का समर्थन करते हैं उसे भगवान भी माफ नहीं करता।पाप का वो बराबर का भागीदार होता है। मैं लगातार जामताड़ा के विकास के लिए दिन रात मेहनत करता हूं और सत्य के रास्ते पर चलता हूं। मुझे बस अपने काम पर भरोसा है और आने वाले दिनों में मुझे आप लोगों का आशीर्वाद मिला तो मैं और भी आगे जाऊंगा।विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में पबिया में बंद पड़े बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज को चालू कराने की मांग सरकार के समक्ष रखूंगा और मैं भरोसा दिलाता हूं कि बहुत जल्द यहां के छात्र छात्राओं के लिए बीएड की पढ़ाई के लिए रास्ता प्रशस्त करूँगा। ऐसे कई मुद्दे और विकास की योजनाओं को सरकार के समक्ष रखने की तैयारी किया हूं जो आने वाले दिनों में यहां के लोगों को दिखेगा।