दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ नामुपाड़ा में समापन !
अधिक खेल में रुचि बड़े इसका प्रयास किया जा रहा है … वीरेंद्र मंडल !
जामताड़ा| दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जामताड़ा स्थित नामुपाड़ा में किया गया जिसका आज समापन दिवस था समापन दिवस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए विजेता टीम चिचि इलेवन एवं उपविजेता टीम माथुर इलेवन को ट्राफी एवं पुरस्कार राशि दिया गया एवं सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया बतौर मुख्य अतिथि वीरेंद्र मंडल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को एवं खिलाड़ियों को उत्साह बढ़ाते हुए बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार के द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत देश के सभी खेलों का संवर्धन एवं बच्चों में खेल भावना को जागृत करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रही है फिटनेस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार बजट में भी अधिक धनराशि का प्रावधान किया है ताकि बच्चों को अधिक से अधिक खेल में रुचि बड़े इसका प्रयास किया जा रहा है जामताड़ा नामुपाडा़ के आयोजन समिति को भी धन्यवाद देते हुए वीरेंद्र मंडल ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट जैसे महत्वपूर्ण खेल का आयोजन जिसमें वर्तमान समय में रूचि बच्चों में अधिक दिखाई पड़ती है आयोजन करके यहां के आयोजन समिति का एक सराहनीय प्रयास है इसी तरह का प्रयास जिले भर में होना चाहिए और अधिक से अधिक बच्चों को खेल से जोड़ने का सामाजिक प्रयास होना चाहिए विजेता टीम को बधाई देते हुए वीरेंद्र ने उपविजेता टीम को भी अच्छे खेल के लिए सराहना किया और आगे अच्छी से खेलने के लिए प्रेरणा दिया वीरेंद्र मंडल इस अवसर पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों से मिला एवं प्रोत्साहित किया। मौके मे सुनिल वाऊरी सागर सलमान वद्री जयदेव रमेश कारु वावुलाल, सुरेश अमित के अलावे काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।