फतेहपुर थाना प्रभारी का दिखा सराहनीय पहल, पुस्तकालय स्वयं जाकर बच्चों को पढ़ाया
जामताड़ा| रविवार को फतेहपुर सामुदायिक पुस्तकालय केंद्र में फतेहपुर के थाना प्रभारी सुमन कुमार स्वयं पहुंचकर पुस्तकालय में छात्रों को पढ़ाया| पढ़ाने के पश्चात थाना प्रभारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के परिपेक्ष में पुस्तकालय का होना छात्रों के लिए एक वरदान सी साबित होगी| पुस्तकालय सभी के लिए तो वरदान साबित होगी ही साथ ही साथ वैसे छात्र-छात्राओं के लिए भी वरदान साबित होगी जो काफी पिछड़े व गरीब परिवार से आते हैं|जिनको बहुत सारी ऐसी पुस्तकें हैं जिन्हें खरीदने के लिए क्षमता नहीं होती है वैसे बच्चे पुस्तकालय में आकर विविध प्रकार की पुस्तकों से अपना ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं|थाना प्रभारी ने पुस्तकालय के पोषक क्षेत्र के पढ़े लिखे युवकों से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपना थोड़ा सा समय पुस्तकालय में आकर छात्रों के बीच ज्ञान देने का काम करें| वहीं थाना प्रभारी ने छात्र छात्राओं को प्रतिदिन पुस्तकालय आने के लिए प्रेरित किया|मौके पर थाना प्रभारी ने संवाददाताओं से कहा कि पुस्तकालय में आधुनिक सुविधाएं वाईफाई, लैपटॉप आदि व्यवस्था करने के लिए भी पुस्तकालय के अध्यक्ष अजय मेहरिया से भी विचार-विमर्श की गई| मौके पर एएसआई मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे|