ताराटांड से अपहरण किए गए युवक नारायणपुर में बरामद
नारायणपुर(जामताड़ा ):
गिरिडीह जिला के ताराटांड थाना क्षेत्र के कुण्डलवाद से अपहरण किए गए युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध से शनिवार सकुशल बरामद किए गए|प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिला अंतर्गत ताराटांड थाना क्षेत्र कुडलवाद के ग्राम निवासी अनवर अंसारी के 20 वर्षीय पुत्र नईमुल्लाह अंसारी को विगत 17 फरवरी की रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था|जिसके बाद अपहरणकर्ता फोन पर परिजनों से फिरौती की माँग कर रहे थे|वहीँ शुक्रवार को जब जामताड़ा विधायक डॉ इऱफान अंसारी गिरिडीह जिला में पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने गए इस दौरान वे अपहरण किए गए युवक के परिजन से मिलकर स्थानीय पुलिस को युवक को शीघ्र सकुशल बरामद करने की अपील भी किए |वहीँ शनिवार सुबह जब युवक नारायणपुर थाना क्षेत्र के भागाबांध गाँव मे टहलते दिखे तो उससे ग्रामीणों ने उसका परिचय पूछा |इसपर युवक ने ग्रामीणों को अपना परिचय एवम अपहरण की घटना सुनाया|जानकारी के अनुसार युवक ने ग्रामीणों को बताया कि अपहरणकर्ताओं ने मेरे आंखों पर पट्टी बांधकर शुक्रवार देर रात को मोटरसाइकिल से यहां छोड़ दिया |इसके बाद युवक ने परिजनों को सूचना दी एवं परिजनों ने ताराटांड थाना को सूचना दी एवम पुलिस ने युवक को भागाबांध से ताराटांड ले गई|हलाँकि इस मामलें में नारायणपुर पुलिस ने जानकारी नही होने की बात कही|