■ *उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के पहल पर कल दिनांक 23 नवंबर 2020 को नारायणपुर एवं करमाटान्ड में पुस्तकालय का होगा शुभारम्भ*
■ *सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक सुलभ व निःशुल्क शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के पहल पर पुराने जर्जर सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार कर प्रथम चरण में 30 सामुदायिक पुस्तकालय का होना है शुभारम्भ*
■ *कई विभागों के लगेंगे स्टाॅल, परिसंपत्तियों का होगा वितरण सभी तैयारियां पूर्ण*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र. से.) द्वारा कल दिनांक 23 नवंबर 2020 को नारायणपुर प्रखंड के पंचायत डावा केंड,ग्राम – लालचंद डीह एवं करमाटान्ड प्रखंड के पंचायत – सिकरपोसनी,ग्राम – सियातांड में सामुदायिक पुस्तकालय का उदघाटन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व दिनांक 13 नवंबर 2020 को जामताड़ा प्रखंड के चैंगायडीह पंचायत में प्रथम सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा किया गया। साथ ही 18 नवंबर को फतेहपुर, कुंडहित, नाला प्रखंड के सम्बन्धित स्थलों में सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। प्रथम चरण में इस वित्तीय वर्ष में कुल 30 सामुदायिक पुस्तकालयों को सीएसआर एवं सामुदायिक सहयोग से जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के पुराने एवं बेकार जर्जर पड़े भवनों का जीर्णोद्धार करके किया जाना है। वहीं अगले वर्ष तक सभी 118 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय खोला जाएगा।
*सभी विभागों के लगेंगे स्टाॅल*
उक्त पुस्तकालय उदघाटन कार्यक्रम में जिले के स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, कृषि/आत्मा, मत्स्य, कल्याण, समाज कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला अग्रणी बैंक, ग्रामीण विकास, निर्वाचन एवं यूआईडी से संबंधित विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी एवं उससे मिलने वाले लाभ तथा परिसंपत्ति वितरण आदि अन्य कार्य किये जाने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।विभागवार स्टाॅल से संबंधित जानकारी निम्नवत है :-
क्र0 – विभाग का नाम – किए जाने वाले कार्य
*1. स्वास्थ्य -* कोविड-19 जाँच शिविर का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं एम0एम0यु0 के माध्यम से स्वास्थ्य सुविध उपलब्ध कराना।
*2 . सामाजिक सुरक्षा-* सामाजिक सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न प्रकार के पेंशन की स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना एवं योजना की जानकारी देना।
*3. कृषि / आत्मा-* बीज वितरण एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना।
*4. मत्स्य विभाग-* द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना।
*5. कल्याण -* कल्याण विभाग द्वारा छात्राओं के बीच साईकिल वितरण एवं पोषाक वितरण एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता को देना।
*6 .समाज कल्याण-* कन्यादान योजना के तहत लाभ दिलाने, विवेकानन्द निःशक्त योजना के लाभुकों को उपकरण वितरण, विकलांग पेंशन आदि का वितरण एवं विभाग द्वारा गए कार्यों का प्रदर्शन।
*7. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-* सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की प्रचार-प्रसार एवं विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना।
*8 .जिला अग्रणी बैंक* प्रबंधक, जामताड़ा आवेदकों का बैंक खाता खोलना, सामाजिक सुरक्षा के तहत उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न बीमा योजना से लाभूकों को जोड़ने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना एवं इसके प्रचार-प्रसार हेतु स्टाॅल लगाना।
*9 .ग्रामीण विकास* जे0एस0एल0पी0एस0 द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार।
*10. निर्वाचन* प्रपत्र-6, 7, 8 उपलब्ध कराना एवं उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना।
*11 .यू0आई0डी0*- आवेदन प्राप्त करते हुए उनका आधार निबंधन हेतु आवश्यक कार्रवाई करना एवं योजना का प्रचार-प्रसार करना।
उक्त सभी विभाग के पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा ससमय संबंधित स्थल पर स्टाॅल लगाने का निदेश दिया गया।
====================
*#शिक्षा पर जोर होगा, तभी देश प्रगति की ओर होगा*
*——————–*
“`#Please Donate Book at Block Office“`
*——————-*
*कोरोना संक्रमण से बचें, हमेशा सावधान रहें।*
*——————-*