जामताड़ा: रविवार को बागडेहरी थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर कोविड-19 का अनुपालन करते हुये शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया|बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी बिरजु कुमार साव ने किया|बैठक के दौराण थाना प्रभारी श्री साव ने लोगों को निर्देशित करते हुये कहा कि पूजा के दौराण कोविड-19 का पूर्ण रूप से अनुपालन रखना होगा|कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से पर्व मनाये|आपसी प्रेम भाव के साथ पर्व मनाये|थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौराण किसी तरह की परेशानी हो तो आप इसकी सूचना दे|तुरंत हर संभव सहायता की जायेगी|कहा कि पर्व के आलावा ऐसे भी कभी भी किसी भी तरह की किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो इसकी सूचना दे|पुलिस पब्लिक के लिए 24 घंटे सेवा में तत्पर है|थाना प्रभारी ने कहा पर्व के दौराण असामाजिक तत्व पर पैनी नजर रखी जायेगी|थाना प्रभारी कहा शाम 7 बजे तक विसर्जन करे|मौके पर एसआई दीलीप कुमार, एएसआई मनोज हांसदा, बिक्रमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया वैद्यनाथ हेम्ब्रम,मुड़ाबेड़िया पंचायत के मुखिया बाबुराम हांसदा,बागडेहरी पंचायत के मुखिया रेवती मुर्मू,हाजी अब्दुल बारीक,परितोष भट्टाचार्य,कुतुबुद्दीन खान,दुलाल चंद्र माजी,मिहिर मंडल, नारायण घोष आदि मौजूद थे|