*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण से संबंधित छात्रवृत्ति योजना, प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वितरण आदि का समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न*
आज दिनांक 10 फरवरी 2021 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण जामताड़ा से संबंधित छात्रवृत्ति योजना प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक आदि का समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में संबंधित पदाधिकारी को प्री मैट्रिक का डाटा शिक्षा विभाग के माध्यम से ससमय अपलोड करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा छात्रवृत्ति सत्यापन किस तरह से किया जाता है इसकी जानकारी ली गई साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
प्री – मैट्रिक (एससी/एसटी/बीसी) छात्रवृत्ति की स्वीकृति शत प्रतिशत हो सम्बन्धित पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को सभी संस्थानों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभय शंकर, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बृजमोहन कुमार,जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय पराशर, ईडीएम श्री एस एल बैठा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत,कार्यलय कर्मी श्री कौशलेंद्र कुमार,श्री देवनारायण कुमार,मो अख्तर हुसैन,श्री अविनाश तिवारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।