जामताड़ा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जामताड़ा जिला सचिव सह नाला विधानसभा के ,कर्मठ ,जुझारू व वरिष्ठ नेता कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा 20 मार्च शनिवार को नाला ब्लॉक में अंचल कमेटी की एक बैठक आयोजित की जायेगी, जिसके तहत नाला ब्लॉक के सामने महंगाई ,पेयजल समस्या, किसानों की लैंप्स में समस्या, भ्रष्टाचार सहित आदि मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा | जिसकी बैठक में रणनीति तय की जाएगी |वही 21 मार्च रविवार को कुंडहित पार्टी ऑफिस में बैठक आयोजित की जाए|