निजाम खान
■ *कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 2020 एवं सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2020 हेतु उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के द्वारा दिशा निर्देश जारी*
■ *सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2020 की परीक्षा दिनांक 6 नवंबर 2020 से 13 नवंबर 2020 तक एवं सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 2020 की परीक्षा दिनांक 9 नवम्बर 2020 से दिनांक 13 नवम्बर 2020 तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी*
■ *कोविड 19 के मद्देनजर परीक्षार्थियों के बैठने हेतु सोशल डिस्टेंसिंग (2 परीक्षार्थियों के बीच छ: फीट की दूरी), केन्द्र का सैनिटाइजेशन, मास्क, हाथ धुलाई की अनिवार्यता रहेगी।*
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा जारी आदेश के अनुसार कहा गया है कि अध्यक्ष, झारखंड अधिविध परिषद रांची के पत्रांक JAC/28/2003/CC-189/20 दिनांक 31.10.2020 के अनुसार सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 2020 एवं सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2020 के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम एवं विस्तृत मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है।
*परीक्षा हेतु समयावधि*
सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2020 की परीक्षा दिनांक 6 नवंबर 2020 से 13 नवंबर 2020 तक एवं सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 2020 की परीक्षा दिनांक 9 नवम्बर 2020 से दिनांक 13 नवम्बर 2020 तक दोनों पालियों में (प्रथम पाली में 09:45 से 1:00 तक तथा द्वितीय पाली में अपराहन 2:00 बजे से अपराहन 5:15 तक में संचालित होगी।
उक्त अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु आदेश उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) द्वारा निर्गत किए गए हैं।
*वर्तमान में कोविड 19 के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग के मानकों के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जामताड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक जामताड़ा सभी परीक्षा केंद्रों पर निम्न बातों का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे :-*
● परीक्षा कक्ष में सभी परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग (2 परीक्षार्थियों के बीच छ: फीट की दूरी) के साथ करना अनिवार्य होगा।
● परीक्षा केंद्रों को प्रत्येक दिन सैनिटाइज करना आवश्यक है उक्त हेतु परिषद द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों को राशि उपलब्ध कराया जाएगा।
● परीक्षा केंद्र के परिसर की साफ-सफाई तथा हाथ धोने की समुचित व्यवस्था करना अनिवार्य होगा।
● सभी परीक्षार्थियों /अन्य संबंधित कर्मियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
*उपरोक्त सभी गतिविधियों का उप विकास आयुक्त जामताड़ा अपने स्तर से समुचित पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे।*
■ *सम्पूरक माध्यमिक परीक्षा 2020 हेतु बनाये परीक्षा केन्द्र*
(दिनांक 9 नवम्बर 2020 से 13 नवम्बर 2020 तक)
1. जे बी सी प्लस टू उच्च विद्यालय जामताड़ा।
2. राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय जामताड़ा।
3. आदर्श मध्य विद्यालय जामताड़ा
■ *सम्पूरक इंटरमीडिएट (कला विज्ञान एवं वाणिज्य) परीक्षा 2020 हेतु बनाये गये परीक्षा केंद्र*
( दिनांक 6 नवम्बर 2020 से 13 नवम्बर 2020 तक)
1. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा।
2. संत जोसेफ स्कूल, जामताड़ा।
*परीक्षा हेतु मुख्य दिशा निर्देश*
केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर कार्य कर रहे वीक्षकों को यह निर्देश देंगे कि प्रवेश पत्र में मुद्रित रौल कोड, क्रमांक एवं विषय के अनुसार ही परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो एवं परीक्षार्थी द्वारा प्रश्न सह उत्तर पुस्तिकाओं/ उत्तर पुस्तिकाओं में रोल कोड क्रमांक एवं विषय सही-सही दर्ज किए गए हैं या नहीं इसे सुनिश्चित करेंगे।
*परीक्षा कार्यक्रम के दौरान अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष रहेगा कार्यरत*
परीक्षा कार्य के लिए *परीक्षा नियंत्रण कक्ष अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में परीक्षा अवधि में कार्यरत रहेगा।* जिसका दूरभाष संख्या 06433-222245 है। उक्त परीक्षा नियंत्रण कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारी/ केंद्राधीक्षक एवं अन्य का अद्यतन मोबाइल नंबर अपने पास रखेंगे।
*परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा*
प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में यह भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में अनुचित तरीकों का प्रयोग, छल, अनुचित तरीके से सहायता देने या दुष्प्रेरित करने और षड्यंत्र रचने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के दौरान निष्कासित परीक्षार्थियों को आगे की किसी भी विषय की परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा इसका सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा परीक्षा की अवधि में परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाना सुनिश्चित करेंगे।
*परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रोनिक गैजट के प्रवेश निषिद्ध रहेगा।*
केंद्राधीक्षक एवं पदाधिकारी या पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र में दाखिल होने से पहले परीक्षार्थी के पास मोबाइल या अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे केलकुलेटर, पेजर, ब्लूटूथ, ट्रांसमीटर, स्कैनर इत्यादि साथ में लेकर नहीं जाएं इसकी सख्ती से जांच किया जाए।
कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने हेतु परीक्षा अवधि में प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
*कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के संचालन हेतु विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिया गया निदेश*
प्रतिदिन परीक्षा समाप्ति के पश्चात केंद्राधीक्षक कुल उपस्थित परीक्षार्थी निष्कासित परीक्षार्थियों इत्यादि से संबंधित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा को उपलब्ध कराएंगे तथा वस्तु स्थिति से उपायुक्त को भी अवगत कराएंगे।
परीक्षा के अवसर पर अपने कर्तव्य के अतिरिक्त अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा केंद्र के आसपास यदि किसी प्रकार की घटना घटित होती है या अन्य कोई व्यवधान उत्पन्न होता है तो इसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को देते हुए अपने स्तर से सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।