Jamtara: कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोजोड़ से सेमोलकोंदा होते हुए बेगीजोड़ तक लगभग 3 किलोमीटर प्रखंड मुख्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है!जिससे लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है!ग्रामीणों ने कहा यह सड़क प्रखंड मुख्यालय व थाना मुख्यालय जाने के लिए मुख्य मार्ग है!कहा कि बरसात के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है!कहा कि पूरा सड़क कीचड़मय हो जाता है! आपको बता दें सड़क पर नुकीले- नुकीले पत्थर भी निकले हुए हैं!ग्रामीणों ने कहा वर्ष 2005 में ग्रेड-1 के तहत मनरेगा से मिट्टी मोरम पथ निर्माण हुआ था!जिसके बाद से आज तक सड़क मरम्मत ही नहीं हो सकी!आपको बता दें सेमोलकोंदा-मोजोड़ के बीच हिंग्लो नदी है!जिसमें बरसात के दिनों में लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए लगभग 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सामना करना पड़ता है! ग्रामीण बबलू घोड़य, आशुतोष घोष, परान घोष ,संतोष घोष ,काजल घोष, चतुर घोड़य सहित आदि ने कहा कि सड़क पर विभाग व जनप्रतिनिधि को ध्यान देने की आवश्यकता है!कहा कि गांव में ममता वाहन तक आने को तैयार नहीं होते हैं!ऐसे में अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में अप्रिय दुर्घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता है!