Nizam Khan
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में सीएसआर कमिटी की बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न*
*☆ पेट्रोल पंप मोड़ से जामताड़ा समाहरणालय तक सोलर लाईटिंग का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करें, साथ ही कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल उदलबनी में आईएलआर फ्रिज तथा ऑनलाइन यूपीएस का अधिष्ठापन का कार्य एक सप्ताह के अंदर सुनिश्चित करें -उपायुक्त, जामताड़ा, श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.)*
*☆ पर्वत विहार पार्क जामताड़ा, करमातांड के नंदन कानन स्थित पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा एवं अन्य सौंदर्यीकरण तथा जामताड़ा जिले के 500 आंगनवाड़ी केन्द्रों में एनएसी बैंच कि आपूर्ति करने का एसपी माइंस, चितरा को निर्देश*
*☆ जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में आम जनों की सुविधा हेतु सामुदायिक पुस्तकालय की होगी स्थापना, प्रारंभिक चरण में प्रत्येक प्रखंड के 5 पंचायत में इसका अधिष्ठापन होगा, कमिटी करेगी पुस्तकालय का समुचित रख -रखाव व संचालन*
आज दिनांक:-21.09.2020 को समाहरणालय सभा कक्ष में उपायुक्त-सह- जिला दण्डाधिकारी, जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सोशल रेस्पोंस्सीबिलीटी (सीएसआर) कमिटी की बैठक आहूत की गयी।
बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए उपायुक्त,जामताड़ा द्वारा जिला में सी0एस0आर0 मद से संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
एस0पी0माईन्स,चितरा को उपायुक्त जामताड़ा द्वारा सी0एस0आर0 मद से जामताड़ा जिला के लिए स्वीकृति प्राप्त नवोदय विद्यालय कंस्ट्रक्शन ऑफ कॉमन लैबोरेटरी का निर्माण हेतु विभिन्न बैठकों में निदेश के बावजूद भी अबतक इसमें कोई प्रगति नहीं हुई है। उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एस0पी0माईन्स चितरा द्वारा बैठक में सिर्फ कोरम पूरा करने हेतु अपने प्रतिनिधि को भेज दिया जाता है, जिनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया जाता है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा एस0पी0माईन्स चितरा के प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया कि जी0एम0, एस0पी0माईन्स, चितरा बैठक में स्वयं उपस्थित होतें हैं तो ठीक है अन्यथा यदि उनके द्वारा अपने स्थान पर किसी प्रतिनिधि को बैठक में भेजा जाता है तो उन्हें बैठक में निर्णय लेने हेतु पूर्णतः प्राधिकृत करते हुए भेजें।
*☆ बैठक में उपायुक्त जामताड़ा द्वारा एस0पी0माईन्स चितरा को निम्नांकित कार्य कराने का निदेश दिया गयाः-*
• नवोदय विद्यालय कंस्ट्रक्शन ऑफ कॉमन लैबोरेटरी निर्माण हेतु सी0एस0आर0 के तहत अगली बैठक में सक्षम प्राधिकार से पत्राचार करते हुए उसकी स्वीकृति प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
• जामताड़ा समाहरणालय मुख्य पथ (पेट्रोल पम्प मोड़ से समाहरणालय तक) सोलर लाईटिंग का कार्य शीघ्र सुनिश्चित करेंगे।
• करमाटांड विद्यासागर स्थिति ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जी के मूर्ति के पास और सौंदर्यीकरण का कार्य कराना सुनिश्चित करें।
• पवर्त बिहार जामताड़ा में सौंदर्यीकरण का कार्य सुनिश्चित करें।
• कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल, जामताड़ा में आई0एल0आर0 फ्रिज एवं आनलाईन यु0पी0एस0 अधिष्ठापण का कार्य एक सप्ताह के अन्दर करना सुनिश्चित करेंगे।
•जामताड़ा जिला के 500 आंगनबाड़ी केन्द्र में ए0एन0सी0 बैंच की आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में उपस्थित जी0एम0 चितरा के प्रतिनिधि को उपायुक्त जामताड़ा द्वारा निदेशित किया गया कि निर्धारित समय-सीमा के अन्दर उपरोक्त कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
*☆ अंजनी फेरो एलाॅयज प्राईवेट लिमिटेड, मिहिजाम का उपायुक्त जामताड़ा द्वारा विगत वर्ष एवं चालू वित्तीय वर्ष में एजेंसी द्वारा किए गए कार्य की विस्तृत समीक्षा किया गया*
*तत्पश्चात निम्नांकित निदेश दिए गए।*
• जामताड़ा जिला के प्रत्येक पंचायत में आमजनों सुविधा हेतु सामुदायिक पुस्तकालय की स्थापना का निर्णय लिया गया।
•प्रारंभिक चरण में जामताड़ा जिला के प्रत्येक प्रखण्ड के पांच ग्राम पंचायत में इसका अधिष्ठापन किया जाना है।
उक्त पुस्तकालय में सामान्य आवश्यकताओं से आधारित सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध रहेगी, जिसका संचालन हेतु उक्त पंचायत के एक कमिटि का गठन किया जायेगा जो उसका समुचित रख-रखाव एवं संचालन किया जाएगा।
बैठक में सर्वसम्मति से अंजनी फेरो एलाॅयज प्राईवेट लिमिटेड, मिहिजाम को उपरोक्त कार्य सी0.एस0आर0 मद से कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।
*☆ सीसीटीवी कैमरे का रख रखाव का जिम्मेवारी चैंबर ऑफ कॉमर्स को दिया गया*
समीक्षा के क्रम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा द्वारा बताया गया कि जामताड़ा जिला में पूर्व में लगाए गए सी0सी0टी0भी0 कैमरा बंद है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा चेम्बर आफ काॅमर्स के प्रतिनिधि श्री संजय अग्रवाल को निदेशित किया गया कि सी0सी0टी0भी0 कैमरा के स्थलों के आस-पास के दुकानदार/ बैंकर्स की एक कमिटी बनाते हुए उक्त सी0सी0टी0भी0 कैमरा का रख-रखाव की जिम्मेवारी उन्हें दी जाय। ताकि उसका सही तरिके से संचालन हो सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), वन प्रमंडल पदाधिकारी, डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वास्थ्य प्रमंडल श्री सुरेन्द्र कुमार दिनकर, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल श्री जितेन्द्र कुमार, एसीएमओ डाॅ एस के मिश्र, चेम्बर आफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल,अंजनी फेरो एलाॅयज प्राईवेट लिमिटेड प्रतिनिधि, एस0पी0माईन्स चितरा के प्रतिनिधि, कार्यालय लिपिक श्री ओम कृष्ण ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे!