पालाजोड़ी पंचायत के निवर्तमान मुखिया के कार्यकाल की योजनाओं की जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की खुल सकते हैं पोल
निजाम खान
जामताड़ा: ज्यों-ज्यों कुंडहित प्रखंड में पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है त्यों-त्यों कई निवर्तमान मुखियाओं के काले कारनामे सामने आने लगे है| बताते चलें आगामी 27 मई को जिले के जामताड़ा,कुंडहित तथा नाला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होना है इसको लेकर प्रत्याशी चुनाव मैदान में लंबी-लंबी वादे जनता से कर रहे हैं| लेकिन प्रखंड के कुछ पंचायतों में ऐसे पंचायत के निवर्तमान मुखिया जो अभी वर्तमान में प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है जो अपने किए गए पुराने वादे को पूरा नहीं कर सके और फिर से जनता को बरगलाने में लगकर नई-नई लंबी-लंबी वादा करने लगे हैं |मामला जिले के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पालाजोड़ी पंचायत की बताई जा रही है| आपको बता दें बीते लगभग 11 साल तक गीता पहाड़िया ने इस पंचायत में मुखिया के रूप में रही |पर आज तक पालाजोड़ी के दुर्गा मंदिर से काली मंदिर तक पीसीसी पथ का निर्माण नही कर सकी|नाम नहीं छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने कहा पंचायत भवन का मरम्मत में निवर्तमान मुखिया आम सभा नहीं किया सिर्फ कागज पर ही घोड़ा दौड़ा कर कागज कलम में आमसभा कर लिया और अपने देवर को काम सौंप दिया| जो काम जैसा तैसा हुआ |कहा कि मूल रूप से कहा जाए तो नहीं के बराबर काम हुआ है| वही एक युवक नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि पंचायत क्षेत्र में जितना भी गौशाला का निर्माण हुआ है ज्यादातर अमीर आदमी का बना है जिसको गौशाला की जरूरत है उसको गौशाला नहीं मिला है |सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति किया गया है |कहा कि इस मुखिया के कार्यकाल की जांच की जाए तो ना जाने कई भ्रष्टाचार के मामले सामने आ सकते हैं| सुत्र की माने तो इस बार गीता पहाड़िया चुनाव हार भी सकती है क्योंकि कांटे का टक्कर हो रहा है |वही इस संबंध में पंचायत के निवर्तमान मुखिया गीता पहाड़िया से संपर्क करने का कोशिश किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया|