प्रतिनिधि। नारायणपुर
जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने रविवार सुबह छापेमारी अभियान चलाकर अवैध पत्थर लदा 2 हाइवा को जप्त कर नारायणपुर थाने को सुपुर्द कर दिये।मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार ने अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाकर गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क मार्ग पर पड़ने वाले लोहारंगी नदी के समीप मां लक्ष्मी होटल के समीप से अवैध पत्थर लदा 2 हाइवा पकड़ने के बाद हाइवा चालक से चालान दिखाने की मांग करने पर चालक के द्वारा चालान नहीं दिखाने पर दोनों वाहनों को जप्त कर नारायणपुर थाना को सुपुर्द कर दिये।जहां नारायणपुर पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।