जामताड़ा उपायुक्त ने मतदाताओं से अपनी सारी व्यस्तता को छोड़कर मतदान करने की की अपील
निजाम खान
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा द्वितीय चरण में 03 प्रखंड नारायणपुर, करमाटांड़ एवं फतेहपुर में होने वाले मतदान को लेकर सभी सम्मानित मतदाताओं से अपने सारे कार्यों को छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 19.05.2022 को द्वितीय चरण हेतु 03 प्रखंडों में प्रातः 07 बजे से अपराह्न 03 बजे तक मतदान होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2022 हेतु मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध कराई गई है जिसे मूल रूप में पीठासीन पदाधिकारी को दिखाकर मतदाता अपना मत दे सकते हैं जो कि निम्नवत है भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया मतदाता पहचान-पत्र ,निर्वाचन तंत्र द्वारा जारी प्रमाणिक फोटोयुक्त मतदाता पर्ची,पासपोर्ट,ड्राईविंग लाइसेंस, राज्य / केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनी द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र,बैंक / डाकघर फोटोयुक्त पासबुक,आयकर पहचान पत्र /पेन कार्ड,आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर ,महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड,फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना (स्मार्ट कार्ड), फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज|उन्होंने बताया कि उपर्युक्त दस्तावेजों की मान्यता तभी ही दी जायेगी जब वे मूल रूप में प्रस्तुत किये जायेगें। पहचान हेतु दस्तावेजों की फोटो-कॉपी प्रस्तुत करने पर उसे पीठासीन पदाधिकारी द्वारा किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जायेगा।