76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान जामताड़ा से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने जिलेवासियों को किया संबोधित
उपायुक्त द्वारा दिए गए अभिभाषण के अंश
76 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान जामताड़ा से जिलेवासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैंदान में मुख्य समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों के साथ सम्पूर्ण जिलावासियों को हार्दिक बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आज के इस समारोह का विषेश महत्व है। आज हमारी आजादी को 75 वर्ष पूरे हुए और इस कारण पूरा देश इस दिवस को विषेश उत्साह से मना रहा है। इस अवसर पर सभी देशवासियों की सहभागिता के लिए विषेश कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।
सरकार के निर्णय एवं निदेश के आलोक में 12 अगस्त, 2022 से आज की तिथि तक सभी सरकारी/ गैर सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पूरे देष के साथ-साथ जामताड़ा जिला के भी सभी घरों में ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त, 2022 से आज की तिथि तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इसके लिए जे0एस0एल0पी0एस0 के सदस्यों एवं अन्य माध्यमों से प्रत्येक ग्रामीण को प्रोत्साहित किया गया एवं जिला प्रशासन द्वारा लगभग एक लाख राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक पदाधिकारी एवं कर्मी नामित किए गए और आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के कार्यक्रम में हर व्यक्ति शामिल है और हर घर एवं सरकारी गैर सरकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहरा रहा है। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रत्येक जिला में 75 बड़े तालाब का निर्माण/ जीर्णोद्धार कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है जिसका नाम अमृत सरोवर योजना रखा गया है। इसके तहत जामताड़ा जिला में कार्रवाई की जा रही है और अबतक 16 अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है एवं शेष अमृत सरोवर का कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करा लिया जायेगा।
जिला प्रशासन इस तथ्य से चिन्तित और सजग है कि इस वर्ष अबतक अपेक्षाकृत सामान्य से कम बारिश हुई है। इसका प्रभाव हमारे किसान भाईयों पर पड़ा है और धान एवं मक्के की बुआई काफी कम हुई है। जिला प्रशासन द्वारा इस स्थिति का प्रतिवेदन लगातार सरकार को भेजा जा रहा है एवं कृषकों को वैकल्पिक फसल लगाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। फसल की क्षति की स्थिति से किसानों को राहत देने के लिए सरकार द्वारा झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना लाया गया है। इसके तहत 30 से 50 प्रतिशत क्षति होने तक तीन हजार रूपये प्रति एकड़ एवं 50 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर चार हजार रूपये प्रति एकड़ सहायता देने का प्रावधान किया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को 15 सितम्बर, 2022 तक ऑनलाईन आवेदन करना है। अबतक 23000 से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। मैं जामताड़ा वासियों से अपील करूंगा कि इस योजना के लाभ के लिए अधिक से अधिक किसान आवेदन पत्र समर्पित करें। इसके साथ ही किसानों को ऋण माफी योजना के तहत (18838) अठारह हजार आठ सौ अड़तीस किसानों का 118 करोड़ से अधिक की राशि का ऋण माफ कर लिया गया है। सरकार की इच्छा है कि प्रत्येक किसान को डीबीटी से जोड़ा जाए और इस दिशा में जिला प्रशासन तेजी से कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त *पीएम किसान* योजना एवं अन्य अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अनुदानित दर पर विभिन्न प्रकार से पशुओं का वितरण लाभुकों को किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी अवगत हैं कि *पिछले दो वर्ष से अधिक समय से कोविड-19 ने सभी स्तर पर हमारे जीवन को प्रभावित किया है*। अभी भी इस महामारी का पुरी तरह से सफाया नहीं हुआ है। इसलिए आवश्यक है कि सभी का टीकाकरण कराया जाय। अभी भी बड़ी संख्या में लोगों ने द्वितीय डोज नहीं लिया है। सभी से अपील है कि आप कोविड का टीकाकरण अवश्य करायें। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सभी के लिए 75 दिनों तक कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा डोज दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं को जिला प्रशासन के द्वारा ग्राम स्तर तक पहुँचाने के लिए गंभीर प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के आधारभूत संरचनाओं का विकास/ निर्माण किया जा रहा है।
*धान की बुआई में कमी होने के कारण* ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मजदूरों को काम की कमी हो गई है। ऐसे लोग मनरेगा योजना के तहत रोजगार पा सकते हैं। जिसके तहत बागवानी, कूप निर्माण, पशु शेड निर्माण, अमृत सरोवर में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला के प्रत्येक ग्राम में मनरेगा योजना के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है और इच्छुक व्यक्तियों को उनकी अवश्यकतानुसार रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
*इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-22 की अवधि में लगभग 55000 आवासों की स्वीकृति जामताड़ा जिला में प्रदान की गई है। इनमें से लगभग 43000 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।* प्रतीक्षा सूची से बाहर विधवा एवं अत्यंत गरीब श्रेणी के लाभुकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर आवास योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है और अबतक इस योजना के तहत 1300 से अधिक लाभुकों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जा चुका है। सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना फुलो-झानो आर्षीवाद योजना के तहत वैसी महिलाओं को आर्थिक लाभ उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है, जो हड़िया-दारू बेचने का कार्य करती है। महिला मंडलों द्वारा उनके द्वारा निर्मित उत्पाद को पलास ब्रांड के तहत बिक्री किया जा रहा है। जिसके लिए सरकार से आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। इसके साथ ही अनेक अन्य कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि *सरकार की योजना है कि वर्ष 2024 तक प्रत्येक घर तक पाईपलाईन के माध्यम से जलापूर्ति की जाए।* इस दिशा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। अबतक जामताड़ा जिला के 10 ग्राम पंचायतों को इस योजना के आच्छादित किया जा चुका है एवं कई योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। जिला के विभिन्न श्रेणीयों के तहत 95000 से अधिक लाभुकों को एक हजार रूपये प्रति माह पेंशन के रूप में प्रदान किया जा रहा है। झारखण्ड सरकार के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना लागू की गई है। जिसके तहत योग्य श्रेणी के लाभुकों का घर-घर सर्वे कर इस योजना से जोड़ा जा रहा है। अबतक लगभग बीस हजार लाभुकों को इस योजना से जोड़ा गया है। जिला में आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समाज कल्याण के विभिन्न योजनाओं यथा-पूरक पोषाहार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना का क्रियान्वयन कराया जा रहा है।
*राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्डधारियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है*। ग्रामीण क्षेत्र में 86 प्रतिशत से अधिक एवं शहरी क्षेत्रों में 60 प्रतिशत से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ा गया है। इस योजना से बाहर रह गए परिवारों को झारखण्ड सरकार की ग्रीन कार्ड योजना से जोड़कर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत कार्डधारियों को साल में दो वार 10 रूपये की दर से साड़ी-धोती-लुंगी उपलब्ध कराया जा रहा है। किसी भी आपदा से निपटने के लिए प्रत्येक पंचायत तथा नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड में दस हजार रूपये का आकस्मिक निधि खाद्यान्नों के क्रय हेतु उपलब्ध करायी गई है।
*जामताड़ा जिला में 1030 सरकारी विद्यालय हैं।* इन विद्यालयों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण, बच्चों को छात्रवृति, मध्याह्न भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला में अनुसूचित जनजाति के छात्र/छात्राओं के लिए छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। लगभग सभी विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा में जिले के 90 प्रतिशत से अधिक छात्र उर्त्तीण हुए, जिसमें और सुधार हेतु विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
*जिला राजस्व शाखा* के माध्यम से प्राकृतिक आपदा, वज्रपात, सर्पदंष एवं सड़क दुर्घटना आदि के कारण असामायिक मृत्यु की स्थिति में मृतक के आश्रित को सहायता अनुदान उपलब्ध करायी जा रही है। इसके तहत अबतक 15 मृतकों के आश्रितों को चार लाख की दर से 60 लाख का भुगतान किया गया है। फरवरी, 2022 में जामताड़ा जिला के वीरग्राम में नौका दुर्घटना के मृत परिवारों को 36 लाख रूपये का भुगतान किया गया है एवं कोविड-19 के कारण 52 मृत व्यक्तियों के परिवारों को पचास हजार रूपये की दर से 26 लाख रूपये उपलब्ध कराया गया है।
*समेकित जनजाति विकास अभिकरण के माध्यम से* आदिम जनजाति के लिए बिरसा आवास योजना, अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों में धुमकुड़िया भवन की योजना, पी0सी0सी0 पथ, चापाकल का अधिष्ठापन आदि योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। गत वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 85 लाभुकों के बीच 21 लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया है। इसके साथ 335 लाभुकों के बीच बकरा-बकरी, सुकर, बत्तख, बॉयलर, कुक्कुट आदि का निःषुल्क वितरण किया गया है।
*जिले के सभी ग्राम का विद्युतीकरण किया गया है। जिसमें से 63 ग्रामों के टोले अबतक छुटे हुए हैं*। जिनका विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। झारखण्ड सम्पूर्ण बिजली आच्छादन योजना के तहत 5 नए विद्युत शक्ति उपकेन्द्र का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों के माध्यम से सड़क, पुल-पुलिया, नाली आदि का निर्माण किया गया है। जिला में कार्यरत सभी विभाग अपने स्तर से जिला के विकास में अपना योगदान दे रहें हैं एवं सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य कर रहे हैं।
*जिला में संचालित सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों के अतिरिक्त पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुस्तकालयों की स्थापना की गई है*। इनका उद्देश्य गांव में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं छात्र/छात्राओं को अध्ययन के लिए एक अतिरिक्त माध्यम उपलब्ध कराना है। इन पुस्तकालयों का संचालन स्थानीय स्तर पर गठित बच्चों की समिति के द्वारा किया जा रहा है एवं प्रत्येक सप्ताह प्रखण्ड/ अंचल /थाना के पदाधिकारी बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु मार्गदर्शन उपलब्ध कराते हैं। पुस्तकालय के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में षिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है। जिसके उत्साहबर्धक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसका अपना एक वेबसाईट है। शिक्षा के क्षेत्र में जामताड़ा जिला प्रशासन के इस प्रयास को राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया है।
*जिला प्रशासन की सामान्य गतिविधि से थोड़ा हटकर सभी प्रखण्ड मुख्यालयों में एल्डर्स क्लब की स्थापना की गई है।* जिसके सदस्य 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग हैं। जिसका उद्देष्य वृद्ध व्यक्तियों को उनके लायक एक माहौल उपलब्ध कराना है। जहां वे अपनी इच्छा अनुसार मनोरंजन, अध्ययन, भजन-कीर्तन आदि जैसे कार्य कर सकें। बहुत से बुर्जुग घरों में व्यस्तता नहीं होने के कारण एकाकीपन महसूस करते हैंं। जिसे दूर करने का प्रयास किया गया है। जिला प्रषासन का यह उद्देश्य है कि हम अपने बुर्जुग अभिभावकों की संवेदना को समझते हैं और उनकी प्रति संवेदनषील हैं। एर्ल्डस क्लब में पुस्तकें, टेलिविजन एवं खेल-सामग्री आदि उपलब्ध कराया गया है। इनका संचालन बुर्जुगों के द्वारा गठित समिति द्वारा ही किया जा रहा है। इसके सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
*जिला के ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद स्तर पर जनप्रतिनिधियों का चयन पंचायत निर्वाचन 2022 के क्रम में किया गया है। मै उनसभी जनप्रतिनिधियों को शुभकामनाए देता हूँ।* इस वार बहुत से जनप्रतिनिधि पहली बार चुनकर आए हैं। मेरा सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि अपने-अपने क्षेत्र के समग्र विकास एवं समृद्धि के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य करें। ताकि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम से अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।
*उन्होंने कहा कि आईए हम सब मिलकर न्यू इंडिया के तर्ज पर न्यू झारखण्ड का निर्माण करें जो भय और आतंक से मुक्त हो, भ्रष्टाचार मुक्त हो, अशिक्षा मुक्त हो, बेरोजगारी मुक्त हो, गंदगी मुक्त हो, रूढ़ीवादी मुक्त हो। अन्त में उन्होंने एक बार फिर सभी बहनों-भाईयों को 76वीं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दिया एवं कहा कि पुनः आज के दिन एक बार संकल्प लें कि हम सभी भारतवासी धर्म एवं जाति की भावनाओं से उपर उठकर एक रहें और हम अपने देश के स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनायें रखें।
https://youtu.be/iGSPbPqfFf4
Please watch & subscribe
Group ke sabhi sammanit jano se nivedan hai ki please channel ko subscribe kar hame support kare.ab tak 952 subscribers ho chuke hai aur 48 subscribers ki jarurat hai.jo bhi sammaanit jan abhi tak subscribe nahi kiye hai to please channel ko subscribe kar hamara target pura karne me madad kare.please isko ap sabhi sammaanit jan apne social media platform par share kare.
Thank you so much!