समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की आहूत समीक्षात्मक बैठक में मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण सहित अन्य बिंदुओं पर हुई समीक्षा
*◼️शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु दिए गए निर्देश*
आज दिनांक 13.10.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। जिसमें मिशन इंद्रधनुष 5.0 तृतीय चरण अभियान के अलावा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने मिशन इंद्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तृतीय चरण के तहत चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर अब तक की प्रगति का अवलोकन किया।
*लोगों में टीकाकरण के प्रति जागरूकता का अभाव, उन्हें करें जागरूक*
उपायुक्त ने कहा कि एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए, इसे आप लोग सुनिश्चित करेंगे। लोगों को टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक करने की जरूरत है, उन्हें समझाएं। जागरूकता के कारण ही लोग अपने बच्चों का टीकाकरण कराने से पीछे भागते हैं। आंगनवाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं को टीकाकरण कार्य हेतु लगाने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि गण, समाज के प्रबुद्ध जनों के सहायता से इसे शत प्रतिशत पूरा करें। वहीं उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के दौरान जो भी अच्छे कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करें।
इस दौरान पीपीटी के माध्यम से सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्लूएचओ, डॉ अमित तिवारी ने उपायुक्त को बताया कि आईएमआई 5.0 मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के तृतीय चरण में हेड काउंट सर्वे के अनुसार टीकाकरण कार्य किया जा रहा है, जिसमें अब तक ओवरऑल 60 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है, वहीं पीडब्ल्यू में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
उपायुक्त ने कहा कि सभी सम्बन्धित आपसी समन्वय एवं निष्ठापूर्वक लक्ष्य बनाकर शत प्रतिशत टीकाकरण को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खसरा एवं रुबेला, निमोनिया, डिफ्थेरिया, काली खांसी, टेटनस, जापानीज इन्सेफेलाइटिस, पोलियो समेत कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होगा। अभियान के तहत बच्चों के नियमित टीकाकरण के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। उपायुक्त ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। आप लोग अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें एवं इसे सफल बनाएं। उपायुक्त ने संबंधित विभागों समाज कल्याण, जेएसएलपीएस, शिक्षा एवं अन्य को इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण कार्य में लगे सभी बीपीएम, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों/ सहियाओं, सेविकाओं से बेहतर समन्वय बनाते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करें। लोगों को इसके लिए अवेयर करते हुए लक्ष्य प्राप्ति हेतु आवश्यक पर्याप्त कदम उठाएं।
उपायुक्त ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म यूडब्ल्यूआईएन पर ऑनलाइन एंट्री का कार्य टीकाकरण के दिन ही सुनिश्चित करें।
वहीं बताया गया कि टीकाकरण हेतु कुल 349 सेशन प्लान किया गया था जिसमें 300 सेशन आयोजित किए गए हैं।
इसके अलावा बैठक में नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम, मिजिल्स रुबेला इलिमिनेशन, अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधा, दवाओं की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, एसीएमओ डॉ मुंशी, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्लूएचओ, डॉ अमित तिवारी, एमओआईसी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।