जमशेदपुर के करणडीह क्षेत्र के निवासी नरेन्द्र मुखी शुक्रवार सुबह ड्यूटी जाने के क्रम मे एक दुर्घटना के शिकार हो गए, आनन फानन मे राहगीरों ने उन्हें इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया है.
घटना आर.डी टाटा गोलचक्कर के समीप घटित हुई है, घायल नरेन्द्र मुखी रैयर हॉस्पिटलिटी का कर्मचारी है और टाटा मुख्य अस्पताल मे हॉउस किपिंग का कार्य करता है, सुबह वह अपने घर से निकालकर ड्यूटी जा रहा था
और आर.डी टाटा गोलचक्कर के समीप उसके साईकल मे पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, राहगीरों ने उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है.