5 मई को संथाली फिल्म फेस्टिवल होगा
8 संताली फिल्म शामिल हुआ है
सूर्य सिंह बेसरा ने स्क्रीनिंग कार्यक्रम का उद्घाटन किया
जमशेदपुर स्थित ट्राईबल कल्चरल सेंट्रल सोनारी में 11 वां रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल में शामिल कुल 8 फिल्मों का स्क्रीनिंग कार्यक्रम शुभारंभ किया गया । रास्का के संस्थापक सह-पूर्व विधायक श्री सूर्य सिंह बेसरा ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया ।इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले टीसीसी में स्थापित “पारसी सिंह चांदो ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुरमू की मूर्ति में माला अर्पण किया गया।
इस अवसर पर रास्का के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से शंकर हेमब्रम रतन बेसरा, बिर्धान मरांडी के अलावे तीन सदस्यीय जूरी मेंबर शिवलाल सागर, प्रोफेसर लखाई वास्के सागेन हाँसदा: तथा रविराज मुर्मू और असीत मारडी फूलमुनी माझी लीटु टुडू नारायण मुर्मू झारी लाल मुर्मू पंकज मुर्मू राकेश कुमार सिंह राकेश टू डू उपस्थित थे । रास्का फिल्म फेस्टिवल में शामिल 8 फिल्में क्रमशः फागुन कुनामी (उड़ीसा),साँवता सौँधायनी (पश्चिम बंगाल), होय गे जीवी हासा गे होड़मो (जमशेदपुर) ओकोय ? (राजनगर) जीवित बोंगा (जमशेदपुर) सातबहिनी (गम्हरिया),साकाम ओड़ेज ( दुमका) और खांचार मिरू (उड़ीसा) शामिल है । शुक्रवार को “फागुन कुनामी” फिल्म की स्क्रीनिंग का कार्यक्रम शुभारंभ किया गया ।
यह सर्वविदित है कि संताली भाषा के लिपि “ओलचिकि “आविष्कारक पंडित रघुनाथ मुरमू की जयंती के अवसर पर 5 मई 2007 को पंडित रघुनाथ एकेडमी ऑफ संथाली सिनेमा एंड अर्ट (रास्का) का नामकरण के साथ इस संस्था का स्थापना हुई थी; उसके उपरांत सन् 2008 से जमशेदपुर में प्रतिवर्ष 5 मई को “रास्का संताली फिल्म अवार्ड समारोह” आयोजित की जाती है इस बार अगर वहां फिल्म समारोह लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के नवनिर्मित auditorium में करनडी में आयोजित किया जा रहा है । यह प्रेस विज्ञप्ति “रास्का” के संस्थापक सह- डायरेक्टर श्री सूर्य सिंह बेसरा द्वारा जारी किया गया है