जमशेदपुर : AISF की बैठक में ग्रेजुएट कॉलेज के लिए छात्र प्रतिनिधि समिति का गठन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF)की बैठक साकची स्थित सीपीआई कार्यालय में जिला सचिव मुकेश रजक की अध्यक्षता में एक बैठक की गई, इस दौरान सर्वप्रथम ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का पांच सदस्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के पद पर तेजस कामती ,उपाध्यक्ष के पद पर पूजा कुमारी , सचिव के पद पर सुष्मिता सिंह ,सह सचिव के पद पर मनीषा रविदास एवं कोषाध्यक्ष के पद पर सोनिया राय को चुना गया, चुने गए AISF के छात्र प्रतिनिधियों ने यह संकल्प लिया कि ग्रेजुएट कॉलेज एवं अन्य जगहों के छात्रों की जो भी समस्याओं पढ़ाई से संबंधित होगी उनके अधिकार के लिए AISF के बैनर तले संघर्ष करेंगे और उनके अधिकार को दिलाने का प्रयास करेंगे.
मुकेश रजक ( जिला सचिव )