जमशेदपुर:भीषण गर्मी में दो माह के लिए समाधान ने प्रारंभ किया टैंकर सेवा
सामाजिक संस्था समाधान अपनी 7 वीं वर्षगांठ मना रहा है इसी आलोक में आज भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की हो रही परेशानी के मद्देनजर साकची स्थित मनोकमाना मंदिर से पूजा अर्चना कर टैंकर सेवा की शुरुवात की गई, संस्था के सचिव रमेश खंडेलवाल ने जजमान के रूप में पूजा कार्य संपन्न किया, टैंकर से सेवा प्राप्त करने के लिए संस्था के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है 9304801186 पर संपर्क कर जल सेवा प्राप्त कर सकते है, समाधान के मुख्य संरक्षक दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर इस सेवा की शुरुवात की उन्होंने कहा की गर्मी प्रारंभ होते ही बागबेड़ा, परसुडीह, घाघीडीह के ग्रामीण क्षेत्रों से फोन आना शुरू हो जाता है, जल सेवा मन को प्रफुल्लित करती है ग्रामीण लोगों का प्यार और अत्याधिक ताकत से समाज में कार्य करने की भी प्रेरणा देती है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश कुमार,बिना खिरवाल, कुलजीत सदाना, रमेश खंडेलवाल, सुनीता सचदेव, आशीष गुलाटी, कमलेश बिभार, अनिता विभार, गीतांजलि बोस आदि उपस्थित थे।