जमशेदपुरःविकिपीडिया वेबसाइट ने साहिबज़ादो के इतिहास में किया सुधार हरविंदर को लेख लिख के भेजने के लिए किया आमंत्रित
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने गत डीनो पहले एक विकिपिडिया नामक वेबसाइड को मैल के ज़रिए एवं अकाल तख़्त साहिब को एक पत्र लिख कर शिकायत की थी की इस वेबसाइड में बड़े साहिबज़ादे बाबा अजित सिंह जी को तिनो ओर साहिबज़ादो का सोतेला भई बताया गया है जिसपर वेबसाइड की तरफ़ से हरविंदर को जवाब आया जिसमें उन्होंने इसमें सुधार की बात कही साथ ही हरविंदर सिंह जमशेदपुरी से भी इतिहासिक लेख भेजने की गुज़ारिश की है हरविंदर ने बताया कि जब अब उस वेबसाइड को चेक किया जा रहा है तो देखा गया है की उसमें पूरी तरीक़े से सुधार कर दिया गया है जो एक अछी बात है उन्होंने कहा की इसके लिए वो जमशेदपुर के कुछ नोजवान भाइयों का भी धनवाद करते है जिन्होंने में मैल के ज़रिए वेबसाइट को मजबूर किया की वो ग़लत इतिहास ना छापे हरविंदर ने कहा इतिहास कोई भी हो जो इतिहास गुरु ग्रंथ साहिब की कसवट्टी पर खरा नहीं उतरता उसे सही नई माना जा सकता उन्होंने सभी सिक्ख गुरदुवरा कमेटियों से अपील की है की वो इस विषय में ज़रूर ध्यान दे ताकि आगे से कोई भी ग़लत इतिहास हमारे तक ना पहुँचा सके उन्होंने कहा की वो बहुत जल्द विकिपीडिया से सम्पर्क कर कुछ लेख उनको भेजेंगे जिसे वेबसाइड में प्रकाशित किया जाएगा.