JAMSHEDPUR SEX RACKET:आमबगान स्थित होटल सुविधा में देह व्यापार!
साकची आमबगान स्थित होटल सुविधा में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस की औचक छापामारी में कई युवक-युवतियां पकड़ाये, होटल के कमरों से कई आपत्तिजनक सामान बरामद
जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत आमबगान स्थित होटल सुविधा में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार देर शाम छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देख होटल में अफरा–तफरी मच गई. मौके से पुलिस ने कई युवक और युवतियों को हिरासत में भी लिया है
वहीं होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए है. सूत्रों के अनुसार होटल में कई दिनों से देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसकी शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस ने सूचना पाकर छापेमारी की है. फिलहाल पुलिस की छापेमारी जारी है।