रक्तदाताओं का जज्बा इस शहर में हमेशा की प्रशंसनीय और दूसरों के लिए प्रेरणादायक रहा है, इसी क्रम में एसडीपी डोनेशन (सिंगल डोनर प्लेटलेट) ने प्लेटलेट के जरूरतमंदों को नया जीवन दिया है और यह प्लेटलेट भी एक स्वस्थ रक्तदाता ही प्रदान करते हैं, आज जमशेदपुर के ऐसे ही तीन रक्तदाताओं ने एसडीपी का दान जमशेदपुर ब्लड बैंक में जरूरतमंदों के लिए किया। इन रक्तदाताओं में श्री राजमनी जी ने अपना पहला एसडीपी डोनेशन किया, इससे पूर्व वे एक बार प्लाज्मा तथा चार बार रक्तदान कर चुके हैं। श्री राजदीप, जिन्होने अपना पहला एसडीपी दान किया वे बीस बार रक्तदान भी कर चुके हैं, उसी तरह तीसरे एसडीपी डोनर टीजीएस के बिनोद कुमार राय ने अपना पहला एसडीपी डोनेट किया तथा 15 बार वे रक्तदान कर चुके हैं। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ऐसे जीवनदाताओं का आभार प्रकट करता है, जिनके कारण मानवता सुरक्षित है। एसडीपी डोनेशन की प्रेरणा देने वाले रेड क्रॉस सोसाईटी के प्रतिनिधि श्री प्रभुनाथ सिंह की भूमिका भी महत्वपूर्ण है, जो अपने व्यस्त समय में से भी रक्तदाताओं को न सिर्फ प्रेरित करते हैं, बल्कि वे प्रेरित रक्तदाताओं के रक्तदान व एसडीपी दान के समय स्वयं उपस्थित रहकर उनका उत्साह भी बढाते हैं।