रांची पूर्वी सिंहभूम सिमडेगा धनबाद मैं लग सकता है लॉकडाउन
सुखबीर बब्बू
झारखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार एक बार फिर से राज्य के कुछ जिलों में लॉकडाउन लगा सकती है हालाकि यह लॉकडाउन सिर्फ उन जिलों में लगाया जाएगा जहां सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं इनमें मुख्य रूप से रांची पूर्वी सिंहभूम सिमडेगा और धनबाद जिले शामिल हैं सूचना के मुताबिक सरकार के अधिकारियों से इस संबंध में योजना तैयार करने को कहा गया है जानकारी तो यह भी मिली है कि इस दिशा में जो कार्य किए जा रहे हैं उनमें लॉकडाउन लागू करने के तीन तरह के सुझाव दिए गए हैं पहला लॉकडाउन 1 दिन के अंतराल पर लागू किया जाए दूसरा सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को और तीसरा पूर्ण लॉकडाउन हो लॉकडाउन लागू करने से पहले सरकार उन जिलों से भी इस पर राय लेगी जिसके लिए निर्णय लिए जाने की संभावना है उन जिलों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और उस पर नियंत्रण के लिए सुझाव के साथ साथ उससे जुड़ी रिपोर्ट भी मांगी गई है सरकार के कई मंत्री और अधिकारी इस पक्ष में हैं कि लॉकडाउन लागू किया जाए समस्या इस बात पर आ रही है कि इसका प्रारूप कैसा हो ताकि इससे कम से कम लोगों का रोजगार धंधा प्रभावित हो झारखंड में पिछले 1 सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं यही वजह है कि सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने की बात सोच रही है माना जाता है कि अगर कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करना है तो आने वाले समय में इस दिशा में निर्णय लेना महत्वपूर्ण है अन्यथा आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह हो सकती है राज्य में अब तक राज्य में कोरोना के 47 सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं मृत्यु दर में भी बहुत कम ही इजाफा हुआ है