एक अनार सौ बीमार : पूर्वी विधानसभा के लिए कांग्रेस में दावेदारों की लिस्ट लंबी
देवानंद सिंह
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा का चुनाव इस बार दिलचस्प होगा, क्योंकि सभी राजनीतिक दल और टिकट के दावेदारों ने अभी से अपने आकाओं के पास दरबार लगाना शुरू कर दिया है। इस बार राष्ट्र संवाद कांग्रेस की बात करेगा, क्योंकि बीजेपी की चाय की प्याली का तूफान कैसे थमे, झारखंड बीजेपी इस पर मंथन कर रही है, लेकिन कांग्रेस पूर्वी विधानसभा को लेकर अभी से रेस है। स्थानीय, बाहरी, इंटक कांग्रेसी व जातीय समीकरण के बल पर ताल ठोकने वालों का चर्चा जोरों पर है ही, इसी बीच लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जमशेदपुर पूर्वी में डॉक्टर अजय की एंट्री मात्र से कई नेताओं के चेहरे पर सिकन देखने को मिलने लगी है। वैसे, कांग्रेस भी अजीबोगरीब खेल करती है। 5 साल तक स्थानीय कार्यकर्ता मेहनत करते हैं और अंतिम समय में ऊपर से प्रत्याशी की इंट्री हो जाती है, जिसका खामियाजा कांग्रेस भुगत रही है।
पिछले चुनाव में जो कांग्रेस के प्रत्याशी थे, अब वे राम-राम जप रहे हैं
और चुनाव के वक्त कांग्रेसियों ने भी उन्हें उनका असली चेहरा दिखाया था। पूर्वी विधानसभा के चुनाव में इस बार पूर्व मुख्यमंत्री और महामहिम राज्यपाल रघुवर दास के नहीं रहने से बीजेपी और कांग्रेस दोनों के टिकट के दावेदारों के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है। इन सबसे इतर विधायक सरयू राय अपनी स्थिति एक तरह से सामान्य करने में कामयाब हुए हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद डॉक्टर अजय ने अचानक से पूर्वी विधानसभा में अपनी गतिविधि को बढ़ा दी है, जबकि कांग्रेसी सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बार पूर्वी विधानसभा के लिए अभी से प्रत्याशी अपनी दावेदारी तिलक पुस्तकालय के माध्यम से आलाकमान तक पहुंच रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इस बार जिला कांग्रेस कमेटी स्थानीय किसी भी नेता को टिकट दिलाने के पक्ष में है और इसका रेजोल्यूशन पास कर आलाकमान के पास भेजने की तैयारी भी चल रही है। स्थानीय उम्मीदवारों को लगता है कि बीजेपी के हाथ से निकल चुकी पूर्वी विधानसभा की सीट सरयू राय से भी ले ली जाएगी।
उनका तर्क है कि वर्तमान विधायक ने कोई काम नहीं किया और कांग्रेस के स्थानीय नेता जनता के बीच रहते हैं, लिहाजा, इसका फायदा उन्हें मिलेगा।
*कांग्रेस में टिकट के कई दावेदार* ——-
*कांग्रेस में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के दावेदारों की खूबियां और खामियां, कल से लगातार किस्तों में वेबसाइट के साथ अखबार में भी पढ़ना ना भूलें।*