जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता, चैन स्नेचिंग के चार आरोपी गिरफ्तार: एसपी कुमार शिवाशीष
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बार फिर सफलता लगी है जहां चैन की छीनतई करने वाले चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, घटना विगत 18 मई को सिदगोड़ा थाना क्षेत्र मे घटी थी, जहां पूनम देवी नामक महिला से चैन की छीनतई हुई थी, पुलिस ने मामले के जाँच के क्रम मे पुलिस ने शंकर महतो, विशाल सिंह उर्फ़ नाडु, मोहित बर्मन एवं विशाल कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है, इनके पास से 8.53 ग्राम गलाया गया सोना जब्त किया है, घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल एवं मोबाइल फोन को भी जब्त किया है, फिलहाल पुलिस ने चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.
कुमार शिवाशीष ( नगर पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर )