जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हथियार के साथ पांच अपराधी गिरफ्तार
जमशेदपुर पुलिस को मानगो आजादनगर थाना क्षेत्र में लूट और फायरिंग मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने कुख्यात अपराधकर्मी वसीम अंसारी उर्फ वसीम खान सहित पांच अपराधकर्मियों को दो देसी कट्टा, चार राउंड जिंदा कारतूस, दो लूट के स्कूटी और तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसकी जानकारी देते हुए जमशेदपुर एसएसपी डॉ एम तमिल वानन ने बताया, कि क्षेत्र में लगातार हो रही लूटपाट और फायरिंग की घटना को देखते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, पटमदा डीएसपी, मानगो, उलीडीह एवं आजाद नगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. जिसने बेहद ही प्रोफेशनल तरीके से तफ्तीश करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराध कर्मियों का नाम वसीम अंसारी, मोहम्मद शफीक अली, जाहिद खान, मोहम्मद राशिद उर्फ रौनक, सबीर उर्फ सन्नो बच्चा है. पांचों कुख्यात अपराधी कर्मी रहे हैं, और पांचों के खिलाफ जमशेदपुर और सरायकेला जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया, कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों ने मानगो रोड नम्बर 13 बी में 3 जनवरी को हुए फायरिंग और 15 जनवरी को आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड में हुए स्कूटी लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
सिदगोड़ा पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने व दहेज लोभी के खिलाफ किया मामला दर्ज
सिदगोड़ा पुलिस ने दहेज के लिए महिला का गर्भपात करवाने, जान मारने की नीयत से मारपीट और दहेज की मांग करने का मामला थाना में दर्ज किया है. यह मामला छोटा गोविंदपुर सुभाषनगर की रहने वाली प्रीति सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. घटना में पति समेत छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना में आरोपी बारीडीह बस्ती शक्तिनगर के रहने वाले पति आलोक कुमार सिंह, कमला निवास भारत गैस गोदाम के पास रहने वाली शोभा देवी, बारीडीह संताल बस्ती निवासी तुलसी सिंह, विकास सिंह, प्रकाश कुमार और कमला निवास के रहने वाले विशेष कुमार को बनाया गया है.