अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जमशेदपुर पुलिस की अनोखी पहल अपराधियों की अब खैर नहीं
अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जमशेदपुर पुलिस बिरसानगर की अनोखी पहल अपराधियों की अब खैर नहीं चोरी के मामलों में फरार चल रहे आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार
जमशेदपुर के बिरसानगर और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी आकाश गोप के घर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाया. पुलिस बिरसानगर जोन नंबर तीन स्थित आकाश गोप के घर ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंची और उसके घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी इश्तेहार चिपकाया गया. जानकारी देते हुए बिरसानगर थाना प्रभारी विवेक माथुरी ने बताया कि आकाश गोप एक शातिर चोर है.
आकाश ने बिरसानगर और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल उसपर चार चोरी के मामले दर्ज है. उसके खिलाफ कोर्ट से वारंट निकाला गया था. फिलहाल उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. अगर वह एक माह के अंदर सरेंडर नहीं करता तो पुलिस उसके घर की कुर्की जब्ती करेगी.
बहरहाल जमशेदपुर पुलिस अवैध कारोबारी के साथ-साथ अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए रणनीति तैयार कर चुकी है अपराध मुक्त जमशेदपुर बनाने की ओर जमशेदपुर पुलिस अग्रसर है आज की कार्रवाई इसका नमूना मात्र है