JAMSHEDPUR :नक्सलियों का भारत बन्द का असर पड़ा रेलवे पर
नक्सलियों का आज भारत बंद है। और इसका असर रेलवे पर पड़ा है। नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के डेरोबा स्टेशन के समीर थर्ड लाइन की पोल संख्या 356 के समीप रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया है।
उधर हावड़ा मुंबई मेल लाइन बाधित है। वही मनोहरपुर स्टेशन पर कई ट्रेन खड़ी है ।उधर टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली आसनसोल टाटा पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल कर दिया है वहीं पुरुलिया झाड़ग्राम ट्रेन ,धनबाद लोकल ट्रेन और टाटा टू इतवारी ट्रेन के साथ टाटा राउरकेला बादाम पहाड़ ट्रेन को कैंसिल किया है ।
उधर ट्रेन के कैंसिल होने से यात्रियों में खलबली है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्री काफी परेशान है। वैसे हावड़ा मुंबई लाइन अभी भी बाधित है साथ ही रेलवे ट्रैक को मरम्मत करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।