जमशेदपुर :राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा आश्रय गृह का निरीक्षण
जमशेदपुर अधिसूचित समिति अंतर्गत छाया नगर में जो आश्रय गृह संचालित किया जा रहा है , उसको सुचित्रा सिंहा, विशेष संवाददाता, राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग द्वारा निरीक्षण किया गया
l निरीक्षण के कर्म में आश्रय गृह साफ सुथरा पाया गया एवं वहां पर रहने वाले कुछ लाभुकों से बातचीत के दौरान बताया गया की यहां उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत नहीं है एवं सभी लोग अच्छे से रह रहे हैं l
निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त श्री कृष्ण कुमार, विशेष पदाधिकारी श्री अजीत कुमार, नगर मिशन प्रबंधक सलिल तिर्की एवं विद्या कुमारी के साथ सामुदायिक संगठनकरता सुधांशु भगत एवं संपूर्ण माधुरी अभी भी मौजूद थी l