जमशेदपुर आसपास के क्षेत्र में नए साल की तैयारी में सभी जुट गए हैं इसी क्रम में पारडीह स्थित होटल सिटी इन मे सैक्सोफोन आर्टिस्ट लिपिका सामन्तो शहरवासियों को झुमाने आ रही है
हर साल नए साल के आगमन से पूर्व संध्या में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसी क्रम में पारडीह स्थित होटल सिटी इन मे नए साल के आगमन को लेकर म्यूजिक नाइट का आयोजन किया गया है जहां इस म्यूजिक नाइट में शहर वासियों को झुमाने के लिए देश की चर्चित सेक्सओफोन कलाकार लिपिका सामन्तो शहर आ रही है,
इसे लेकर होटल प्रबंधन के द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजन कर बताया गया कि शहर वासी ₹500 का इंट्री फि दे कर कार्यक्रम का आनंद उठा सकते हैं साथ ही साथ खाने पीने का अलग से चार्ज लगेगा, प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने शहर वासियों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है