जमशेदपुर:टाटानगर रेलवे स्टेशन से सांसद विद्युत वितरण ने टाटा आरा ट्रेन को हरी ठंडी दिखाकर रवाना किया, आपको बता दे पूर्व में यह ट्रेन टाटा दानापुर तक जाती थी अब इसका विस्तार आर तक कर दिया गया है
– टाटानगर पहुंचते ही सांसद विद्युत वरण महतो को रेलवे के पदाधिकारी पोधा भेंट कर और शॉल ओढा कर सम्मानित किया, तत्पश्चात सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर टाटा आरा ट्रेन को रवाना किया जानकारी देते हुए सांसद विधुत वरण महतो ने कहा कि पहले यह ट्रेन टाटा से दानापुर जाती थी,
आज उनका प्रयास रंग लाया और अब यह ट्रेन टाटा से आरा तक जाएगी आरा जंक्शन में सारी सुविधाएं वाशिंग सेंटर से लेकर ट्रेन का ठहराव उपलब्ध है वहीं उन्होंने कहा कि साउथ बिहार एक्सप्रेस जो कि राजेंद्र नगर तक जाती है उस ट्रेन को बक्सर तक जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, इतना ही नहीं बिलासपुर पटना साप्ताहिक ट्रेन को जो की टाटा होकर जाती है उसे प्रतिदिन करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है, उन्होंने रेल मंत्रालय, आरा के सांसद और देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया
-विधुत वरण महतो सांसद