आज दिनांक 05-06-2021 शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर मानगो में किए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई.इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधियों ने मानगो में चल रहे विकास कार्य की विभिन्न योजनाओं पर अपनी राय दिया. बैठक के बाद एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक पदाधिकारी,मानगो नगर निगम एवं सफाई प्रभारी सिटी मेनेजर से मिलकर साफ-सफाई में तेजी लाने साथ ही बरसात से पूर्व मानगो क्षेत्र की सभी बड़ा नाला की सफाई करवाने का मांग किया.बैठक में मुख्य रूप से जिला कॉंग्रेस कमिटी के वरीय महामंत्री एवं मानगो के प्रभारी श्री मनोज झा,बन्ना गुप्ता आईo टीo सेल के संस्थापक श्री पप्पू सिंह,सड़क-नाली के प्रभारी राकेश कुमार,बिजली विभाग के प्रभारी जीतू सिंह ,एमoजीo एमo प्रभारी अखिलेश सिंह , अभिनंदन सिंह ,भवानी सिंह , पिंटू महतो आदि शामिल थे..