JAMSHEDPUR:जमशेदपुर विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा
किसी तरह के अफ़वाह पर ध्यान नहीं दे विसर्जन में जिला प्रशासन का सहयोग करें
जमशेदपुर : विसर्जन के दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया था चपेट में आकर कुछ लोग घायल हुए हैं जिला पुलिस प्रशासन और शांति समिति के साथ हिंदू पीठ के पदाधिकारी भी मौजूद है कृपया अफवाह पर ध्यान नहीं दें
जमशेदपुर:बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. जहां बेली बोधनवाला घाट में प्रतिमा विर्सजन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह सीधे नदी में जा गिरा.
जो सीधे दूसरे पूजा कमेटी का प्रतिमा विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरा. जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी. यहां प्रशासन की ओर से कोई मुक्कमल इंतजामात नहीं होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. पूजा कमेटियों के सहयोग से घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. सूचना पर पहुंचे जमशेदपुर पुलिस के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.