जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने साकची बाजार में कोरोना जांच का चलाया अभियान, 6 लोग मिले संक्रमित
पांच केंद्रों पर दोपहर 2:30 बजे तक कुल 350 लोगों की हुई जांच
आगे भी रहेगा जांच का अभियान जारी दूसरे क्षेत्रों में भी होगी इसकी शुरुआत
जिला प्रशासन ने शनिवार से शहर में बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस की जांच का अभियान शुरू किया. ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके और जो लोग भी संक्रमित हैं और उन्हें अपने संक्रमण की जानकारी नहीं है वैसे लोगों का पता लगाकर उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाए और ज्यादा जरूरत होने पर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया जाए, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण स्थापित किया जा सके. आज इसी अभियान का श्रीगणेश साकची बाजार में किया गया. इस मौके पर धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार मौजूद थे . इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए कृष्ण कुमार ने बताया की साकची बाजार में पांच जगहों पर जांच केंद्र बनाए गए थे. साकची बाजार से बाहर निकलने वालों को रोक कर उनकी जांच की जा रही थी . इस दौरान दोपहर 2:30 बजे तक करीब साढे तीन सौ लोगों की जांच की गई. जांच में मात्र 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. दरअसल जो भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें इस बीमारी का कोई लक्षण नहीं था, इसलिए वे लोग अपनी जांच कराना उचित नहीं समझ रहे थे . वही यह भी जानकारी दी गई कि आज पूरे दिन साकची बाजार में लोगों की कोरोना जांच कराई जाएगी ताकि बढ़ते हुए संक्रमण पर काबू पाया जा सके . उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हालांकि रिकवरी करने वाले लोगों का प्रतिशत ज्यादा हैं और मौत का आंकड़ा भी काफी कम हुआ है . उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमितों की संख्या लगभग ढाई हजार है. अधिकांश लोग इसमें इलाज के बाद ठीक हो गए हैं. 245 लोगों की मौत भी हुई है. जिला प्रशासन का कहना है की जांच का दायरा और जांच की संख्या बढ़ायी जाएगी. शहर के विभिन्न क्षेत्रों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जांच शुरू की जाएगी.
साकची बाजार में कोरोना जांच के दौरान एक महिला एसडीओ धालभूमगढ़ से विवाद पर उतर आई . वह अपनी जांच कराए जाने से इंकार कर रही थी . जबकि एसडीओ उससे बार-बार अनुरोध कर रहे थे कि वह अपनी जांच करा लें लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई.