Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जममशेपुर की सुर्खियों को जानें
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    जममशेपुर की सुर्खियों को जानें

    Devanand SinghBy Devanand SinghAugust 22, 2023No Comments11 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर की सुर्खियां

     

     

    *जमशेदपुर :उपायुक्त के नेतृत्व में डेंगू की रोकथाम के लिए दूसरी बड़ी बैठक , खासमहल सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में संपन्न*

    पूर्वी सिंहभूम जिले में फैले डेंगू की रोकथाम के लिए दूसरी बड़ी बैठक उपायुक्त के नेतृत्व में परसुडीह के खासमहल सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में की गई, इस बैठक में जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और विभिन्न प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के प्रतिनिधि मौजूद थे

    पूर्वी सिंभूम जिले में लगातार डेंगू के मामले प्रकाश में आने पर एक सप्ताह पूर्व भी उपायुक्त के नेतृत्व बैठक की गई थी जिसमें डेंगू के रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठाने के निर्णय लिए गए थे तत्पश्चात डेंगू के मामले में काफी कमी आई है पुनः उपायुक्त ने बैठक कर डेंगू के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की, बैठक में मुख्य रूप से डी डी सी,एस डी एम,सिविल सर्जन समेत स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और प्राइवेट व सरकारी अस्पताल के प्रतिनिधि मौजूद थे जानकारी देते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के मामले में कमी आई है लेकिन अभी तक जड़ से यह समाप्त नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में 155 मरीज वर्तमान समय में इलाजरत हैं एक आईसीयू में है जिसकी स्थिति सामान्य है उन्होंने कहा संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है कि लारवा का लगातार छिड़काव किया जाए जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसकी मॉनिटरिंग की जाए लोगों को जागरूक किया जाए जहां लोग नहीं सुन रहे हैं उनसे जुर्माना वसूला जाए ताकि वे इस संबंध में जागरूक हो सके उन्होंने कहा इस बीमारी से लड़ने के लिए विभाग पूरी तरह से कटिबंध है ऐसे में आम लोगों के साथ की जरूरत है उन्होंने आम लोगों से अपील की घर पर मच्छरदानी का इस्तेमाल करें तन को ढकने वाले कपड़े पहने किसी भी स्थिति परिस्थिति में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना होने दें

     

     

     

     

    *चांडिल डैम के विस्थापितों का जल सत्याग्रह*

    *डैम परिसर के पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम*

    *जल सत्याग्रह हजारों की संख्या में महिला- पुरुष शामिल*

    सरायकेला- खरसावां जिला के अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के बैनर तले घोषित जल सत्याग्रह को लेकर चांडिल डैम के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया. दूसरी ओर ईचागढ़ प्रखंड के पातकुम स्वर्णरेखा नदी घाट में सैकडो की तादात में विस्तापितो ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है. जगह- जगह दंडाधिकारियों के साथ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान अखिल झारखंड विस्थापित अधिकार मंच के अध्यक्ष राकेश रंजन महतो ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन नहीं करने देना संवैधानिक अधिकारों का हनन है. उन्होंने कहा कि अपनी जायज मांगों के समर्थन में मंच के बैनर तले विस्थापित आंदोलन कर रहे हैं. चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में चांडिल डैम में जल सत्याग्रह करने का कार्यक्रम था. जिसे पुलिस प्रशासन के द्वारा रोका गया. उन्होंने कहा जल सत्याग्रह कोई असंवैधानिक आंदोलन नहीं है. विस्थापितों ने बताया कि आंदोलन में सहयोग करें और उन्हें अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करने की इजाजत दें.  जमीन लेने के 40 वर्षों के बाद भी विस्थापितों को मुआवजा और संपूर्ण पुनर्वास की सुविधा नहीं मिलना अपने आप में अपराध है. सरकार और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है.

     

     

     

    जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत चाईबासा बस स्टैंड में उस समय स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा जब मोबाइल चोरी कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर डाली

    तीन की संख्या में युवक चाईबासा बस स्टैंड में खड़े एक यात्री बस से यात्रियों का दो मोबाइल चोरी कर लिया, शोरगुल होने पर दो युवक भागने में फरार हो गए वहीं एक युवक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर डाली साथ ही चुराए गए दो मोबाइल को यात्रियों को वापस करवाया जानकारी मिलते ही बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले को शांत कराते हुए युवक को हिरासत में लेकर थाने ले कर चली गई, युवक कौन है उसके अन्य साथी कौन है पुलिस पूछताछ कर रही है

     

     

     

    जमशेदपुर में एक पुलिस अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ है जो चर्चा का विषय बन गया है।
    दरअसल वायरल विडिओ मे सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार सड़क पर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने वाले एक युवक को रोका। मोटरसाईकिल रुकते ही उन्होंने बाईक सवार को फटकार लगाईं मोटरसाईकिल पर एक छात्रा भी सवार थी।
    तभी पुलिस अधिकारी की नज़र मोटरसाइकिल के आगे वाइजर पर लगी एक स्टीकर पर पड़ी जिस पर सिद्धू मुसेवाला का नाम लिखा हुआ था। स्टिकर देखते ही पुलिस अधिकारी ने सरेआम चिल्ला कर कहा एक तो बिना हेलमेट के बाईक चलाते हो और दूसरी तरफ अपनी बाइक पर आतंकवादी संगठन का स्टीकर लगते हो।
    उस दौरान वहां मौजूद किसी के द्वारा मोबाइल पर पूरी घटनाक्रम को रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया गया।पुलिस अधिकारी के सरे आम बीच सड़क पर इस तरह दिए गए ब्यान की चर्चा विडिओ वायरल होने पर होने लगी है।
    हालांकि इस मामले मे एसएसपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है की मामले की सत्यता जांच की जा रही है।

     

     

     

     

    *राजनीति के शिकार हुए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सुकना बस्ती के लोग*

    *सरकार और प्रशासन से टूटा भरोसा खुद कर रहे पहल*

    *किया वोट बहिष्कार का ऐलान*

    जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सुकना बस्ती के लोग सरकार और सरकारी तंत्र से नाराज चल रहे हैं. उनकी नाराजगी इस कदर हावी है कि बस्तीवासियों ने आगामी सभी चुनावों में वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. बस्तीवासियों ने साफ कर दिया है कि विकास नहीं तो वोट नहीं. आखिर किस विकास की बात कर रहे हैं बस्तीवासी. क्या है इनकी मांग और क्यों हैं बस्तीवासी नाराज ये जानने से पहले आपको बता दें कि क्या है पूरा मामला. दरअसल जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के NH- 33 से बालीगुमा को सुखना बस्ती से जोड़ने वाले पुल की आधारशिला डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में साल 2017 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रखी थी. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत इस पुल का शिलान्यास हुआ था. तब यहां के स्थानीय विधायक सरयू राय हुआ करते थे. डबल इंजन की सरकार जाते ही विकास का पुल भरभराकर ढह गया, यानी योजना धरातल पर आज तक उतरी ही नहीं, यही वजह है, कि क्षेत्र के लोगों ने अब वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है. इतना ही नहीं बस्तीवासियों ने अपनी परेशानी से निजात का रास्ता ढूंढ लिया है. बस्तीवासी श्रमदान कर बांस के पुल का निर्माण कर रहे हैं, ताकि उन्हें आने-जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो. मगर सवाल यह उठता है कि आधुनिकता के इस दौड़ में, यूं कहे तो 23 साल के झारखंड में विकास का क्या यह पैमाना हो सकता है ? वो भी केंद्र में जब देश का सबसे कर्मठ सरकार है. इतना ही नहीं जमशेदपुर पश्चिम के विधायक राज्य के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता हैं, बावजूद इसके सुखना बस्ती के लोगों का यह हाल है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि क्या वाकई आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में बस्तीवासी वोट बहिष्कार करते हैं, या सरकार एवं सरकारी तंत्र इनकी मांगों को पूरा करते हैं.

     

     

     

    जमशेदपुर

    मानगो कालिका नगर के खनका के पास एक महीने से लोगों को नहीं मिल रहा है सप्लाई पानी । अधिकारियों के माल फरियाने के कारण चरमरा गई है सारी व्यवस्था
    मानगो कालिका नगर के ऊपरी छोर पर स्थित खनका के समीप लगभग एक सौ मकानों में विगत एक महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं स्थानीय लोगों का दर्द साझा करते हुए उन लोगों से पूछा कि पुरे एक महीने से पानी के लिए आप लोग परेशान हैं फिर इसकी जानकारी मुझे आज क्यों दिया मौके पर उपस्थित स्थानीय निवासी राजगुरु शर्मा ने भाजपा नेता विकास सिंह बताया कि उन्होंने लगातार स्वास्थ्य मंत्री स स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता को लगभग लगातार दस दिनों तक संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन मंत्री जी ने एक बार भी उनका फोन नहीं उठाया । थक हार कर मंत्री जी के कार्यालय में मौजूद किसी मिश्रा नामक प्रतिनिधि को संपर्क किया मिश्रा ने पूरा भरोसा दिलाया था कि जल्द काम का निवारण हो जाएगा लेकिन टाल मटोल करते-करते पूरे एक महीने बीत गए और स्थानीय लोग कार्य होने के इंतजार में पुरे एक महीना पानी की दिक्कत सहते रह गए । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को स्थानीय महिलाओं ने बताया कि हम सभी रोज कमाने खाने वाले परिवार के लोग हैं ₹300 प्रति हजार लीटर की दर से हम तीन लोग चंदा करके पानी खरीदते हैं और बराबर बराबर आपस में बांट लेते हैं पानी के बंटवारे में कई बार आपस में तू तू मैं मैं भी हम लोगों के बीच हो जाता हैं अब हम लोगों के पास पानी खरीदने की भी पैसा नहीं है । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी उपायुक्त के साथ साथ नगर निगम एवं पेयजल स्वच्छता विभाग को दी जाएगी और समस्या का समाधान करने की बात कही जाएगी ।समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय का हुड़का जाम करने का काम किया जाएगा । मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजगुरु शर्मा ,मनोज सिंह, राम पुकार पांडे,राम पुकार पांडे, इंदु भूषण सिंह, अशोक सिंह, मो. ईफान, मो. मांनान, मो. चाँद, मो. सबीर, मो. मुस्ताक्, भोला सिंह, ग्रीस सिंह, विशाल कुमार, संदीप शर्मा सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

     

     

     

    जमशेदपुर सरायकेला सहित पूरे झारखंड में चर्चित रहने वाले आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब का पंडाल इस वर्ष भी एक नए रूप में दिखेगा जिसको लेकर मंगलवार को भूमि पूजन का आयोजन किया गया

    इस वर्ष के पंडाल को लेकर जयराम स्पोर्टिंग क्लब के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने जानकारी देते बताएं कि इस वर्ष राजस्थान के एक जर्जर मंदिर का प्रतिरूप दिखेगा जिसे दिन रात एक कर बंगाल के कारीगर इसका निर्माण करेंगे पंडाल का अंदर का बैकग्राउंड भी काफी आकर्षक होगा वही पंडाल में मां दुर्गे की तीन मूर्तियां स्थापित की जाएगी एक अंदर और दो बाहर रहेगी इसके अलावा विद्युत सज्जा भी इस वर्ष नए तरीके का होगा जो मैकेनिक लाइट से रंग-बिरंगे रोशनी बिखरेगी जो लोगों को आकर्षित करेगी

     

     

     

    जमशेदपुर मे श्री श्याम सेवा समिति एवं पूर्वी सिंघभूम जिला मारवाड़ी सम्मलेन बिस्टुपुर शाखा के द्वारा स्वर्गीय रमा देवी एवं स्वर्गीय श्याम सुन्दर अग्रवाल के याद मे एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

    जिले के सांसद विद्दूत वरन महतो इस दौरान शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, उन्होने आयोजन समिति कों इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया साथ ही रक्तदाताओं का हौसला भी बढ़ाया, वहीँ आयोजनकर्ता मनोज अग्रवाल ने कहा की यहाँ तक़रीबन 100 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य तय किया गया है और इसे जरुरतमंदो के मदद हेतु उपलब्ध करवाया जायेगा.

     

    *सिदगोड़ा अवध टावर में यूथ कॉंग्रेस के बूथ सम्मेलन का आयोजन*

    जमशेदपुर के सिदगोड़ा अवध टावर में यूथ कॉंग्रेस के बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ,जहाँ झारखंड प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने की रणनीति तय की

    इस बूथ सम्मेलन में 50 बूथो के अध्यक्ष शामिल हुए, मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष समेत राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे, सभी के साथ आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियो का जायज़ा लिया गया,इतना ही नही हर कार्यकर्ताओं से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का आह्वान किया गया, जानकारी देते हुए सत्यम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए जीत का परचम लहराए गी इसे लेकर बूथ स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें 50 बूथो से जुड़े अध्यक्ष कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है आम लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करना ही जीत का पहला पड़ाव है उन्होंने कहा पार्टी के शीर्ष नेता के दिशा अनुसार कार्यकर्ता अपना कार्य करेंगे

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Article21सूत्री मांगो को लेकर मुखिया संघ ने भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना ।
    Next Article जमशेदपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य सह उप मुखिया संघ की एक बैठक प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में बैठक संपन्न

    Related Posts

    संघर्षविराम पर सियासत उचित नहीं

    May 13, 2025

    पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक

    May 13, 2025

    शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना

    May 13, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    संघर्षविराम पर सियासत उचित नहीं

    पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक

    शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    ओल चिकी के जनक पं. रघुनाथ मुर्मू की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर

    कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय ने इस्प्लान बस्ती पहुंचकर दिवंगत राजेश झा के पिता को दी श्रद्धांजलि

    नहीं बचेंगे ‘मइयां सम्मान योजना’ के संभावित फर्जी लाभुक:उपायुक्त

    विश्वकर्मा समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, प्रदीप शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर दो जीते

    पी एन बॉस एक बड़े विजनरी थे:डीबी सुंदर रमन

    पंचायत प्रतिनिधियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मां पहाड़ी का पूजा अर्चना किया

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.