झारखंड इंटक के प्रदेश प्रवक्ता राकेश तिवारी ने इंटक के जमी भास्कर के पिता के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की
चौरसिया परिवार जमशेदपुर की ओर से रविवार को नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन
जमशेदपुर मे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन निर्मल भवन मे किया गया
जमशेदपुर आई. एम. ए शाखा के द्वारा कल यानि से शहर मे झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा
अग्रहरि समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोपों से घिरने के बाद अपने पद से दिया इस्तीफा जान माल का खतरा बताया
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से ओड़िसा पुलिस व जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत 24 टन स्क्रैप को जब्त किया
झारखंड इंटक के प्रदेश प्रवक्ता राकेश तिवारी ने इंटक के श्री जमी भास्कर के पिता के निधन पर प्रदेश इंटक की ओर से गहरी संवेदनाएं प्रकट करते हुए परिवारजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है श्री तिवारी ने कहा प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे सहित इंटक एवं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने जम्मी भास्कर के पिता के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रेषित की है उन्होंने बताया कि कल 9:00 बजे उनकी अंत्येष्टि में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें
चौरसिया परिवार जमशेदपुर की ओर से रविवार को नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन
चौरसिया परिवार जमशेदपुर की ओर से रविवार को नाग पंचमी महोत्सव का आयोजन गोलमुरी स्थित खालसा क्लब मे किया गया जहाँ नई कमिटी के चयन को लेकर मतदान की प्रक्रिया भी अपनाई गई.
– विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर इसकी शुरुवात की गई, बड़ी संख्या मे पुरुष व महिलाएं यहाँ मौजूद रही, इस दौरान समाज के नई कमिटी के लिए चुनाव की प्रक्रिया पूरी की गई, वैसे कमिटी मे कुल 12 पद है, जिसमे नौ पद के उम्मीदवार पूर्व से ही निरविरोध विजयी घोषित किये जा चुके थे, वहीँ अध्यक्ष एवं सहसचिव के पद के लिए कुल 90 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीँ समाज के महासचिव ने कहा की कार्यक्रम के अंत मे मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जायेगा.
– दिनेश प्रसाद चौरसिया ( महासचिव)
जमशेदपुर मे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन निर्मल भवन मे किया गया, जहाँ बड़ी संख्या मे समाज के प्रबुद्धजनो को सम्मानित किया गया.
तेली समाज को एकजुट करने एवं समाज के उत्थान के मद्देनज़र इसका आयोजन किया गया, समाज मे बिच बेहतर कार्य करने वाले प्रब्जद्धजनों को यहाँ सम्मानित किया गया, इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा की आज इस समारोह के माध्यम से जिला कमिटी के तमाम इकाईयों का विस्तार किया गया, साथ ही समाज के लोगों के समक्ष उत्पन्न होने वाले जाती प्रमाण पत्र की समस्या समेत कई अन्य समस्याओं पर यहाँ चर्चा की गई साथ ही आगामी दिनों मे इसके आंदोलन पर भी चर्चा की गई.
जमशेदपुर आई. एम. ए शाखा के द्वारा कल यानि सोमवार से शहर मे झोला छाप डाक्टरों के खिलाफ अभियान शुरू किया जायेगा, जहाँ ऐसे डाक्टरों की सूची जिले के उपायुक्त को सौंप कर करवाई की मांग की जाएगी.
एक वार्ता के दौरान इसकी जानकारी आई. एम. ए के द्वारा दी गई, इस दौरान इन्होने कई झोला छाप डाक्टरों की सूची सामने रखी जिसमे सुबोध कुमार, एस. महुआ, ममता जेना, संजय नंदी, अशोक मोहंती, रवि शंकर, एस. एन. कुम्भकार, सुबहेनदू कुमार, एम. आई. अंसारी, जे. के. गाँगुली का नाम शामिल है, आई. एम. ए की टीम ने इन तमाम नामों को एक सर्वे के बाद सामने लाया है, आई. एम. ए जमशेदपुर के सचिव डॉ सौरव चौधरी ने कहा की इन तमाम झोलाछाप डाक्टरों की सूची जिले के उपायुक्त को सौंपा जायेगा ओर इसपर करवाई की मांग की जाएगी.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से ओड़िसा पुलिस व जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत 24 टन स्क्रैप को जब्त किया
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से ओड़िसा पुलिस व जमशेदपुर पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत 24 टन स्क्रैप को जब्त किया है, यह स्क्रैप ओड़िसा के जिंदल कंपनी से निकला था जिसे झारखण्ड के पतरातू मे पहुंचना था,.
रविवार अहले सुबह लगभग चार बजे पुलिस ने ये छापेमारी की, बताया जाता है की जिंदल ओड़िसा से निकला स्क्रैप जो पतरातू पहुंचना था, लेकिन वह बिच से ही गायब हो गया, ओड़िसा पुलिस इसकी जाँच मे जुटी थी, जहाँ रविवार को उनके हाथ सफलता लगी और पुलिस ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र मे स्थानीय पुलिस के मदद से स्क्रैप को बरामद कर लिया, हालांकि इसके कारोबारी अभी फरार है जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी हुई है.
अग्रहरि समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोपों से घिरने के बाद अपने पद से दिया इस्तीफा जान माल का खतरा बताया
विगत 11 जुलाई को जमशेदपुर से गए श्रीखंड कैलाश यात्रा में जमशेदपुर के हरि ओम साव की निरमंड में आकस्मिक मौत के बाद उनके साथ यात्रा में गए अग्रहरि समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरोपों से घिरने के बाद अपने पद से इस्तीफा देते हुए उन्होंने अपने और अपने परिवार के सदस्यों के जान माल का खतरा बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है
विगत 11 जुलाई को पूरे देश भर से 12 सदस्यों का जत्था श्रीखंड कैलाश यात्रा के लिए रवाना हुआ था, इधर जमशेदपुर से हरि ओम साव और पवन अग्रहरि भी यात्रा में शामिल हुए,जहाँ यात्रा के दौरान निरमंड में तबीयत खराब होने की वजह से हरिओम साहू रुक गए और उनके साथ पवन अग्रहरि जत्था के साथ आगे निकल गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इसके बाद से लगातार मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाने लगे वही राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पवन अग्रहरि पर जांच टीम बैठा दी, जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से और अन्य माध्यमों से पवन अग्रहरि को धमकियां मिलने लगी वही इस संबंध में प्रेस वार्ता आयोजन कर अग्रहरी समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन अग्रहरि अपने ऊपर लग रहे आरोपों को बेबुनियाद बताया ,इस घटना को उन्होंने अनहोनी बताया उन्होंने राष्ट्रीय कार्यकारिणी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिना जांच किए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा इन पर जांच टीम बैठा दी गई उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन देश के हर कोने से गए यात्रियों का जत्था भी उनके साथ था जो हर स्थिति के गवाह हैं बावजूद इसके इस अनहोनी को हत्या का रूप देकर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास कर उनके परिवार के सदस्य को जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है इस संबंध में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है,थक हार कर उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए