जमशेदपुर के बारीगोड़ा निवासी दिव्यांग शिव शंकर साव की रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत
गुरुद्वारा बांग्ला साहिब नयी दिल्ली स्थित बाबा बघेल सिंह म्यूजियम के निदेशक सरदार सुरजीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे
अंचल कार्यालय के समक्ष नशे में धुत युवकों ने अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन बेचने का लगाया आरोप
मनरेगा लोकपाल सनत कुमार माहतो के द्वारा बहरागोड़ा के पाटपुर एवं राजलाबाँध पंचायत का मनरेगा योजना का निरीक्षण किया
गुरुद्वारा बांग्ला साहिब नयी दिल्ली स्थित बाबा बघेल सिंह म्यूजियम के निदेशक सरदार सुरजीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर जमशेदपुर पहुंचे जहाँ उन्होने मीडिया से मुख़ातिब होते हुए सिख धर्म की विशेषताओं पर प्रकाश डाला.
वैसे उन्होंने पूर्व सिविल सर्जन डॉ स्वर्ण सिंह द्वारा निर्मित गुरुनानक देव की पहली उदासी पर बनी लघु फ़िल्म का लोकार्पण भी किया, उन्होने कहा की लघु फ़िल्म को सभी को देखनी चाहिए और गुरु नानक देव के जीवनी से सिख लेनी चाहिए, उन्होने कहा की समाज मे उन दिनों फ़ैल रहे भेद भाव को दूर करने हेतु गुरुनानक देव जी ने चारों वर्ण को एक वर्ण बनाया जिससे इंसानों के भीतर छुपे भेद भाव दूर होने लगे, उन्होने कहा की सिख ब्राम्हण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र का समावेश है जो सभी को अपने क्रियाकालापों के माध्यम से अपने अंदर समाहित किये हुए हैँ, और आज की पीढ़ी को इसी से सिख लेने की जरुरत है ताकि समाज के इन दूरियों को मिटाकर हम सभी अपना धार्मिक और मानसिक विकास कर सके.
अंचल कार्यालय के समक्ष नशे में धुत युवकों ने अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन बेचने का लगाया आरोप
जमशेदपुर के खास महल स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष नशे में धुत युवकों ने अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू की जहां जानकारी मिलते ही अंचला अधिकारी कार्यालय के अंचल निरीक्षक और परसुडीह थाना प्रभारी पहुंचे और नशे में धुत युवकों को उक्तस्थान से खदेड़ना शुरू किया
अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने वाल शख्स परसुडीह निवासी टिंकू गोप कई मामलों में जेल जा चुका है, टिंकू अपने एक अन्य साथी के साथ बिना परमिशन के अंचलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू की जहाँ वह अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाने लगा जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी कार्यालय के अंचल निरीक्षक उक्त स्थल पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन की अनुमति की कॉपी की मांग करने लगे जहां युवक ने अनुमति की कॉपी नहीं दिखाई उल्टे कर्मचारियों से गाली गलौज शुरू कर दी, वहीं जानकारी देते कि अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो ने बताया कि बिना अनुमति के नशे में धुत दो युवक धरने सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठ गए, उन्होंने कहा बिना अनुमति के उनके द्वारा गलत नियत से अंचल कार्यालय के समक्ष द्वारा धरना प्रदर्शन शुरू की गई है जिसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी गई
वही परसुडीह पुलिस पदाधिकारी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और युवक का मेडिकल करवाया, वही जानकारी देते हुए परसुडीह पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले युवक का नाम टिंकू गोप है जोकि परसुडीह का रहने वाला है और कई मामलों में जेल जा चुका है
प्रखंड -बहरागोड़ा
मनरेगा लोकपाल सनत कुमार माहतो के द्वारा बहरागोड़ा के पाटपुर एवं राजलाबाँध पंचायत का मनरेगा योजना का निरीक्षण किया
मनरेगा लोकपाल सनत कुमार माहतो के द्वारा बहरागोड़ा के पाटपुर एवं राजलाबाँध पंचायत का मनरेगा योजना का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाटपुर पंचायत के तीन आम बागवानी एवं राजलाबाँध पंचायत के एक आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया जो संतोषजनक पाया गया। साथ ही 7th Register एवं अभिलेखों का भी जाँच किया गया। साथ ही प्रखंड सभागार बहरागोड़ा में मनरेगा लोकपाल श्री सनत कुमार माहतो एवं अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू के अध्यक्षता में सभी नवनिर्वाचित मुखिया के साथ बैठक किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित मुखियायों को मनरेगा से संचालित योजनाओं के बारे में विस्तरपूर्वक जानकारी दिया गया। साथ वर्षा के समय को देखते हुए जल संचयन हेतु योजनाओं को अधिक से अधिक स्वीकृति कराने हेतु कहा गया। साथ ही मनरेगा में सभी राजस्व गाँव में योजना संचालित करने हेतु कहा गया ताकि अधिक से अधिक मजदुरों को कार्य मिल सके इससे यह फायदा है कि मजदुरों को बाहर कार्य करने हेतु नहीं जाना पड़ेगा। मनरेगा में किस तरह का योजना संचालित किया जाता है मनरेगा में कार्य करने से मजदुरों को फायदे आदि के बारे में विस्तरपूर्वक जानकारी दिया साथ ही मनरेगा में मुखिया का क्या कर्तव्य है जो जानकारी दिया गया। बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्री अजय कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आदि उपस्थित थें।
जमशेदपुर के बारीगोड़ा निवासी दिव्यांग शिव शंकर साव की रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत
जमशेदपुर के बारीगोड़ा निवासी दिव्यांग शिव शंकर साव की रेलवे फाटक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है, वैसे घायल अवस्था मे उसे एमजीएम अस्पताल लाया गया था, जहाँ इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई
घटना के सम्बन्ध मे मृतक के पिता दिनेश साव ने कहा की उनके बेटे की पत्नी अनीता देवी नुवोको कंपनी में काम करती है वही पुत्र शिव शंकर 3 वर्ष पूर्व पानी लाने के दौरान ट्रेन के चपेट में आने से उसका पैर कट गया था तब से छोटी मोटी सुपरवाइजर का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन घरेलू विवाद के कारण पत्नी अनीता देवी ने जमशेदपुर के गोविंदपुर की एक महिला संस्था से पति के पर मारपीट करने का शिकायत करते हुए उनके साथ ही गोविंदपुर और खरंगझार में जाकर रहने लगी और थाना में गोविंदपुर थाना में भी पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी इसको लेकर 2 दिन पूर्व गोविंदपुर थाना में दोनों पक्ष के बीच समझौता का प्रयास किया गया था लेकिन पत्नी वापस नहीं आई जिससे वह तनाव में रहने लगा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह बारीगोडा बाजार सब्जी लाने गया था वापस आने के दौरान फाटक पर किसी अज्ञात मोटरसाइकिल ने उसे धक्का मार दिया पैर से अपंग होने के कारण वहां गिर पड़ा इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन के चपेट में वह आ गया गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पिता दिनेश शाह ने पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार पत्नी अनीता पर लगाया है उसने कहा कि शिव शंकर उसका एकलौता पुत्र है अब उसकी मृत्यु से वह असहाय हो गए हैँ.