Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News Headlines जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    Devanand SinghBy Devanand SinghMarch 10, 2023No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर के रेलवे लोको डीजल रिपेयरिंग शेड की झाड़ियों में लगी भीषण आग

    महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव :शिल्पी नेहा तिर्कीपूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित :मनरेगा आयुक्त

     

    द्वारका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के बिष्टुपुर स्थित आवास पहुंचे, परिवार के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया

     

    जमशेदपुर के रेलवे लोको डीजल रिपेयरिंग शेड की झाड़ियों में लगी भीषण आग

    शुक्रवार की देर शाम जमशेदपुर के डीजल लोको रिपेयरिंग शेड और टाटानगर रेलवे एरिया मैनेजर के ऑफिस के ठीक सामने झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई जिस जगह आग लगी है वहां पास ही में डीजल स्टोरेज यूनिट है, उक्त स्थान सूखे पत्ते और जंगल झाड़ी से भरपूर है और जिस वजह से आग रेलवे विभाग के ऑफिस की तरफ बढ़ति जा रही है सूखे पत्ते होने के वजह से आग तेजी से फैल रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है पर आग लगता देख रेलवे आरपीएफ कर्मी एवं अन्य कर्मी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करने लगे गंभीरता को देख अग्निशमन विभाग को इस बात की सूचना दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक अग्निशमन विभाग की एक भी गाड़ियांजमशेदपुर के रेलवे लोको डीजल रिपेयरिंग शेड की झाड़ियों में लगी भीषण आग

    शुक्रवार की देर शाम जमशेदपुर के डीजल लोको रिपेयरिंग शेड और टाटानगर रेलवे एरिया मैनेजर के ऑफिस के ठीक सामने झाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई जिस जगह आग लगी है वहां पास ही में डीजल स्टोरेज यूनिट है, उक्त स्थान सूखे पत्ते और जंगल झाड़ी से भरपूर है और जिस वजह से आग रेलवे विभाग के ऑफिस की तरफ बढ़ति जा रही है सूखे पत्ते होने के वजह से आग तेजी से फैल रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है पर आग लगता देख रेलवे आरपीएफ कर्मी एवं अन्य कर्मी घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे और आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश करने लगे गंभीरता को देख अग्निशमन विभाग को इस बात की सूचना दे दी गई है।

     

    महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव :शिल्पी नेहा तिर्कीपूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित :मनरेगा आयुक्त

    महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास संभव है। महिलाएं किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है। महिलाओं के उन्नति के बिना उन्नत समाज का सपना कभी साकार नहीं किया जा सकता है। 08 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को हम विशेष रूप में याद करते हैं क्योंकि यह दिन महिलाओं के लिए खास है। बेहतर के लिए हमें लगातार प्रयास करते रहना जरूरी है। उक्त बातें मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2023 के अवसर पर बेड़ो प्रखंड भवन, रांची में ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहीं।
    श्रीमती तिर्की ने कहा कि कि सरकार की चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है। सरकार ने महिलाओं की बेहतरी के लिए कई प्रयास किये हैं। उन्हें कई जगहों पर आरक्षण प्राप्त है। कानूनी रूप से कई अधिकार महिलाओं को दिये गये हैं। आवश्यकता है तो उन्हें अपने अधिकारों का लाभ उठाने की।
    श्रीमती तिर्की ने मनरेगा के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मनरेगा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को रोजगार और स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त हुआ है। महिलाएं दीदी बाड़ी जैसी योजनाओं में कार्य कर दीदी बगिया योजना से लाभान्वित होकर या फिर गाय निर्माण योजना का लाभ उठाकर अपने परिवार का सहारा बन रही हैं। इससे उनमें एक नया आत्मविश्वास उभर रहा है, उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी होने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि महिलायें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को संवार रही हैं। ग्राम स्तर पर ऐसी हजारों महिलाओं ने आज अपने भविष्य को संवारने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है, यह महिला सशक्तिकरण का एक अनुपम उदाहरण है।
    *राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को दिये गये जॉब कार्ड में से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित

    मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने कहा कि खुद को बदले बिना लक्ष्य की प्राप्ति किसी भी कीमत पर हासिल नहीं की जा सकती है। अपने आप को बदलने से ही बदलाव संभव है। मनरेगा ग्रामीणों का जीवन बदल रहा है।
    मनरेगा के तहत आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह में महिला मेट एवं लाभर्थियों को सम्मानित किया गया, यह विभाग के लिए अत्यंत हर्ष की बात है। सरकार की सोच है कि महिलाओं की आजीविका के साधन को बढाया जाये।
    उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में 50 लाख से अधिक परिवारों को जॉब कार्ड दिया गया है, उसमें से 21 लाख से अधिक महिलायें निबंधित हैं, यह खुशी की बात है। महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी दीदी बाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना से जुड़ कर महिलायें स्वावलंबी बन रही हैं।
    कार्यक्रम में श्रीमती राजेश्वरी बी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के अंचलाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए मनरेगा के तहत चलाए जाने वाली विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
    उन्होंने हरिहरपुर जामटोली के भसनंदा स्थित नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया और गुणवत्ता देखकर बधाई दी। उन्होंने पंडरा गांव जाकर वहां प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति निरीक्षण भी किया।
    उप विकास आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने कहा कि महिलाओं को समान अधिकार ही हमारा लक्ष्य है। आप आर्थिक रूप से भी खुद को सक्षम बनायें। जो भी नौकरी या व्यवसाय करें, उस कमाई का एक हिस्सा बच्चों की पढ़ाई के लिए रखें ताकि उन्हें भी समान अधिकार प्राप्त हो सकें क्योंकि शिक्षा से सब कुछ संभव है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।
    कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
    इस अवसर पर मांडर विधायक श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की एवं मनरेगा आयुक्त द्वारा रोजगार सेविका, महिला मेट, मजदूर, स्वास्थ्य कर्मी, सहिया, महिला मेट, मुखिया एवं सहित अन्य कई महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम में,प्रखंड विकास पदाधिकारी बेड़ो, परियोजना पदाधिकारी,प्रखण्ड प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, सभी महिला पर्यवेक्षिका, आंगनवाड़ी सेविका समेत अन्य उपस्थित थे।

     

    द्वारका शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे के बिष्टुपुर स्थित आवास पहुंचे, परिवार के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया

    पिछले कुछ दिनों से शारदा पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती पिछले कई दिनों से जमशेदपुर भ्रमण पर है इस दौरान स्वामी बिष्टुपुर स्थित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के आवास पहुंचे इस दौरान उन्होंने परिवार वालों को अपना आशीर्वाद दिया मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को सनातन धर्म समझने की जरूरत है सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में धारा 30ए को हटाने की जरूरत है तब जाकर शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होगी शिक्षण संस्थानों में धर्म की शिक्षाएं दी जा सके ताकि नई पीढ़ी को सनातन धर्म की सूक्ष्म जानकारी देते हुए उन्हें सनातन धर्म की ओर अग्रसर किया जा सके
    वही मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने कहा कि उनके आग्रह को स्वामी जी ने स्वीकार किया और आज उनके आवास पर भी पधारे हैं पूरे परिवार के लोगों में काफी खुशी है हर रिश्तेदार आज उनके आवास पर पहुंचकर स्वामी जी का आशीर्वाद लिया उन्होंने कहा कि बेसब्री से सभी गोस्वामी जी के आगमन की प्रतीक्षा थी जो आज पूर्ण हो गई है

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleघाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आर के चौधरी के पुत्र कुमार हर्ष ने किया जिले का नाम रोशन
    Next Article सांसद विद्युत वरण महतो,स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी ने संयुक्त रूप से किया पार्क का उद्घाटन

    Related Posts

    हर एक मनुष्य को शारीरिक-मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है

    May 12, 2025

    फिर आएगा गौरी : इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक का सबक

    May 12, 2025

    बौद्ध धर्म का उदय-प्रसार और बौद्ध स्मारक के संरक्षण की आवश्यकता

    May 12, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    हर एक मनुष्य को शारीरिक-मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है

    फिर आएगा गौरी : इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक का सबक

    बौद्ध धर्म का उदय-प्रसार और बौद्ध स्मारक के संरक्षण की आवश्यकता

    संघर्ष विराम कूटनीतिक राहत या अस्थायी विराम?

    सरायकेला थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों ने साप्ताहिक हाट बाजार में लगा दी आग

    तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र ने मनाया कर्मा जयंती, कार्यकम का उद्घाटन पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने किया

    हेलमेट और कागजात की चेकिंग के बाद भी लोगो से पैसे की मांग करती हैं पुलिस – सरदार शैलेन्द्र सिँह

    आदित्यपुर में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की बैठक संपन्न, सदस्यों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण का दिया निर्देश

    हाता बिरसा चौक में बनेगा 4.50 करोड़ की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स, विधायक संजीव सरदार ने किया भूमि पूजन

    जमशेदपुर मे संभावित हवाई हमले व अन्य आपदा प्रबंधन के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.