जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र निवासी मयंक दास बीते 4 महीनों से लापता
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन
जेएसससी द्वारा निकाले गए बहाली के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
भगवान गणेश के आधार कार्ड को दर्शाते हुए पंडाल का हुआ निर्माण
1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा
जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र निवासी मयंक दास बीते 4 महीनों से लापता है. इसको लेकर मयंक दास की पत्नी बेबी दास दर-दर की ठोकरें खा रही है. गोविंदपुर थाने में पति के गायब होने की लिखित सूचना भी दर्ज करा चुकी है, बावजूद इसके मयंक का कोई अता- पता नहीं चल सका है. बता दें कि मयंक गोविंदपुर में अपने ससुराल में रहता था. यही किसी फर्नीचर की दुकान में काम करता था. मयंक का पैतृक घर गालूडीह में है. घटना के दिन अपनी पत्नी से गालूडीह जाने की बात कह कर निकला, दोबारा लौटकर अब तक नहीं आया है. इसको लेकर गुरुवार को बेबी दास जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची और अपने पति को ढूंढ निकालने की फरियाद लगाई. बेबी दास के साथ पहुंचे भाजपा नेता विमल बैठा ने बताया कि बेबी दास पति के गायब होने से बीमार रहती है. उसके दो छोटे- छोटे बच्चे भी हैं. पति के नहीं मिलने से उसकी मानसिक स्थिति भी खराब हो रही है. वही बेबी दास ने बताया कि उसका पति का अपने पिता और बहनोई के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन
जमशेदपुर मे सेकण्ड सी. आई. एस. सी. इ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का आयोजन गुरुवार से जे. आर. डी स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स मे आयोजित किया जा रहा है, जहाँ उद्घाटन सत्र मे जमशेदपुर के नगर पुलिस अधीक्षक के. विजय. शंकर मौजूद रहे.
जमशेदपुर के 11 स्कूलों ने संयुक्त रूप से इस इवेंट का आयोजन किया है, जहाँ पुरे देश के 10 ज़ोन से 229 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैँ, इसमे अंडर 14, 17 और 19 कैटगरी के खेल होने है, देश भर के तमाम सी. आई. एस. सी बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों से प्रतिभागी इसमे शामिल है, उद्घाटन सत्र मे पारम्परिक नृत्य व संगीत की प्रस्तुति छात्रों ने दी.
जेएसससी द्वारा निकाले गए बहाली के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन
अनिम्प्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी, पूर्वी सिंहभूम की ओर से गुरुवार को जेएसससी द्वारा निकाले गए बहाली के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नियमावली का पुरजोर विरोध जताया. छात्रों ने बताया कि नियमावली में विसंगतियों के कारण कई छात्रों का भविष्य अधर में लटक सकता है. उन्होंने बताया कि, नियमावली में वैसे छात्र लैब असिस्टेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी विषय में डिग्री हासिल किया है. उन्होंने ऑनर्स के छात्रों को प्राथमिकता देने की मांग की. झारखंड पीजीटी प्लस टू शिक्षक बहाली में गृह विज्ञान, राजनीति विज्ञान, सामाज शास्त्र, दर्शन शास्त्र, मनोविज्ञान, उर्दू और क्षेत्रीय भाषाओं के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता देने की मांग की. बीएड/ पीजी के अपेयरिंग छात्रों को पीजीटी प्लस टू बहाली प्रक्रिया में शामिल करने की भी मांग की.
भगवान गणेश के आधार कार्ड को दर्शाते हुए पंडाल का हुआ निर्माण
जमशेदपुर मे गणेश उत्सव के तहत एक अनोखा पंडाल का निर्माण युवाओं के द्वारा किया गया है, जिसमे भगवान गणेश के आधार कार्ड को दर्शाते हुए पंडाल का निर्माण किया गया है, इसमें भगवान गणेश का पता, उनका जन्म तिथि भी अंकित किया गया है.
साकची मिल एरिया मे इस पंडाल का निर्माण किया गया है, जहाँ विशाल आधार कार्ड रूपी पंडाल का निर्माण किया गया है, और आधार कार्ड के फोटो के स्थान पर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया है, वैसे जमशेदपुर शहर मे पहली बार इस कॉन्सेप्ट पर पंडाल का निर्माण हुआ है जो लोगों के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है, इस आधार कार्ड मे एक बार कोड भी है जिसे मोबाइल से स्कैन करने पर भगवान गणेश के अलग अलग चित्र देखने को मिलते हैँ, इस आधार कार्ड रूपी पंडाल मे भगवान गणेश के तमाम विवरण जैसे नाम, पता, जम्म तिथि आदि भी अंकित है, आयोजकों के अनुसार कुछ अलग हटकर करने की सोच को लेकर इसका निर्माण उनके द्वारा करवाया गया है, जहाँ लोगों को आधार कार्ड बनवाने का सन्देश भी दिया जा रहा है.
1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा
1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जाएगा. इसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. गुरुवार को पहले दिन जमशेदपुर के मानगो सीएचसी से स्वास्थ्य कर्मियों ने पोषण जागरूकता रैली निकाली. इसके माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वस्थ रहने के संदेश से संबंधित नारे लगाए एवं हाथों में बैनर पोस्टर लेकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया. इस संबंध में स्वास्थ्य कर्मी ज्योति रजक ने क्षेत्र के लोगों से स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन करने. घरों में बना भोजन करने. जंक फूड से दूर रहने, फल और हरी सब्जियों का प्रयोग अधिक करने की अपील की.
ज्योति रजक (स्वास्थ्य कर्मी- मानगो सीएचसी)