सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आज जमशेदपुर पुलिस द्वारा गालूडीह थाना अंतर्गत हलुदबनी में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों के बीच पठन-पाठन एवं ग्रामीणों के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया ।
छत से गिरने से मजदूर की मौत
जमशेदपुर के आजाद नगर थाना अंतर्गत चेपापुल के समीप शमीम कसाई के घर पर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे 27 वर्षीय सरफराज आलम की छत से गिर कर मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और सरफराज आलम को घायल अवस्था में टीएमएच में भर्ती कराया. टीएमएच के इमरजेंसी में उसका इलाज चला, लेकिन इलाज के दौरान सरफराज आलम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से सरफराज आलम के परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है. परिवार के लोगों ने बताया कि सरफराज आलम शमीम कसाई के यहां पुट्टी का काम कर रहा था. तभी यह घटना घटी. सरफराज के दोस्त परवेज ने बताया कि सरफराज के पिता बीमार रहते हैं. घर में यही एक कमाने वाला था. सरफराज माता- पिता के साथ वारिस कॉलोनी में किराए के घर में रहता है. परिजनों ने जिला प्रशासन मामले की जांच कर शमीम कसाई से 10 लाख रुपए मुआवजा की मांग की है.
चला अतिक्रमण पर डंडा
*जमशेदपुर के क़दमा एक नंबर रोड स्थित इमामबाड़ा के पास मुरर्हम कमिटी द्वारा लगाए गए बांस के घेराबंदी व बोर्ड को टाटा स्टील यु. आई. एस. एल सिक्योरिटी द्वारा तोड़ दिया गया.*
बता दें पास मे ही इमामबाड़ा है और मुहर्रम कमिटी के द्वारा उक्त स्थान पर बांस की घेराबंदी कर उसमे कमिटी का बोर्ड लगाया गया था, बुधवार को टाटा स्टील यु. आई. एस. एल के सिक्योरिटी के द्वारा इसे तोड़ दिया गया, इससे कमिटी के लोगों मे नाराजगी दिखी, कमिटी के लोगों ने कहा की इससे आस्था पर ठेस पहऊँचाने की कोशिश कंपनी से की है, और इसके खिलाफ जिला प्रसाशन से शिकायत दर्ज कराई जाएगी.
अंकिता सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग
अंकिता सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग और सुनीता खाखा को प्रताड़ित करने वाले दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर राज्य प्रतिवाद दिवस मनाया गया जहां छात्राओं और महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर प्रदर्शन किया गया
दोनों मामलों को लेकर एआईडीएसओ, आई एम एस एस,आई डी वाई ओ द्वारा संयुक्त रुप से साकची गोल चक्कर पर विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां राज्य सरकार से लेकर केंद्र की सरकार को आड़े हाथ लिया गया विरोध प्रदर्शन के माध्यम से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई जानकारी देते हुए ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष चंदला बनर्जी ने बताया कि देश में छात्र और महिलाएं असुरक्षित हैं लगातार महिलाओं पर अत्याचार बढ़ते जा रहा है उन्होंने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं दूसरी तरफ गुजरात की सरकार वैसे दोषियों को रिहा करवा देती है जिन पर संगीन जुर्म के आरोप हैं उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार भी अगर सही समय पर अंकिता का इलाज करवा देती तो शायद आज वह जिंदगी की जंग जीत जाती उन्होंने कहा कि आज के दिन को पूरे राज्य में प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है, सरकार महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें अन्यथा आम लोग सड़क पर उतर कर उग्र से उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे
अपराधियों ने पिस्तौल सटाकर मानगो मुख्य चौक पर संध्या 5:00 बजे महिला का उतरवा लिया गहना ।
मानगो डिमना रोड निरंजन सिंह कंपलेक्स की रहने वाली शिखा मिश्रा कल यानी दिनांक 30/8 /22 को संध्या 5:00 बजे गणेश जी की मूर्ति और प्रसाद लेने मानगो चौक गई हुई थी । मानगो चौक के समीप स्थित शालिग्राम मिष्ठान भंडार के पास दो अपराधियों ने महिला को दोनों तरफ से आड़ करते हुए उसके पेट में पिस्तौल सटा दिया और महिला से कहा कि आपने हाथ में जो सोने की चूड़ी, अंगूठी पहनी है साथ ही जो मोबाइल और पैसा हैं मुझे दे दीजिए नहीं तो मैं गोली मार दूंगा । पिस्तौल के डर से महिला कुछ समझ नहीं पाई और भय से उसने आनन-फानन में सारे जेवर खोल कर दे दिए । घटना के बाद महज 100 मीटर दूर स्थित अपने फ्लैट पर महिला पहुंचकर अपने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी देने के बाद मानगो थाना में जाकर मामले की जानकारी दिया ।संध्या 6:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक थाना में उसे खड़ा कर रखा गया उसकी बात को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। जैसे तैसे भुक्तभोगी शिखा मिश्रा ने लिखित शिकायत थाना में कर अपने घर वापस लौट आई । आज सुबह थाना से उसे फिर फोन आया और फिर से लिखित शिकायत करने की बात कही महिला ने थाना में आज दोबारा जाकर लिखित शिकायत किया । किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया । और जिस स्थान में घटना घटी उसी स्थान में में विकास सिंह को बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दिया । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन अपराधी के सामने बौना हो गया है अपराधियों का जादू सर चढ़कर बोल रहा है दिनदहाड़े बैंक की डकैती होने के साथ-साथ मानगो चौक जैसे भीड़-भाड़ इलाके में पिस्तौल सटाकर जेवर छीन लेना इस बात को साबित करता है । विकास सिंह ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी जाएगी । अपराध के खिलाफ अब जोरदार आंदोलन करने की जरूरत है । शिखा मिश्रा ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए देने के साथ-साथ नया मोबाइल और ₹5000 अपराधी लेकर चले गए । शिखा मिश्रा बता रही थी पिस्तौल के डर से व रात भर सो नहीं पाई विकास सिंह ने उन्हें हिम्मत देते हुए कहा कि आपको हर हाल में न्याय मिलेगा ।
भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगो में किया गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन ।
जवाहर नगर रोड नंबर 15 के मुहाने में बने गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने फीता काटकर किया । स्थानीय यूवको द्वारा स्वयं प्रत्येक घर से सामग्री इकट्ठा करके सुंदर पंडाल निजी मेहनत कर बनाया गया है । स्थानीय युवको ने लगभग महीने भर से मेहनत कर पंडाल का निर्माण किया । बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन गणेश पंडाल में किया जाएगा । इसके साथ ही कुमरूम बस्ती में धोती सही हिमालय पर्वत का रूप देकर पंडाल का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन भाजपा नेता विकास सिंह ने किया । पंडाल उद्घाटन के मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अंबिका पांडे ,अच्छे लाल पांडे, मनोज यादव ,मनोज सैनी, संदीप शर्मा, के नटराजन, संतोष कुमार, अनिल यादव, विष्णु साहू, राम सिंह कुशवाहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सरायकेला… सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने छापेमारी कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आयोजित
घाटशिला प्रखंड के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र के हेंडलजुड़ी पंचायत अंतर्गत हलुदबनी गांव के सबर बस्ती में बुधवार को जमशेदपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के दौरान 72 सबर परिवारों को एवं 12 असहाय परिवार को एक-एक तिरपाल, टॉर्च, गमछा, साड़ी, लुंगी, छतरी, गंजी, स्कूल बैग और बच्चों के बीच कॉपी पेन तथा खेल सामग्री बांटी गयी. पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग से जुड़ना ही इस प्रकार के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.