जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे चल रहे झारखण्ड महोत्सव का समापन
इन्कलाब के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नशा मुक्ति के सन्देश को लेकर निकाली जागरूकता रैली
शहर में हो रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने की मांग
जमशेदपुर के काशीडीह स्कूल में अवेकिंग- 2022 प्रदर्शनी का शुभारंभ
गाँधी मैदान मे पार्क बनाये जाने का खुला विरोध
जमशेदपुर के गोपाल मैदान मे चल रहे झारखण्ड महोत्सव का समापन
शनिवार को हो गया, समापन के मौके पर यहाँ आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर समाजसेवी पूर्वी घोष मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रही, बता दें की एक दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक लगातार इसका आयोजन गोपाल मैदान बिस्टुपुर मे चल रहा था, जहाँ केवल झारखण्ड ही नहीं बल्कि देश भर की संस्कृति की झलक देखने को मिली, विगत 10 दिनों मे यहाँ कई अलग अलग प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी, समापन के मौके पर तमाम श्रेणीयों के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
इन्कलाब के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नशा मुक्ति के सन्देश को लेकर निकाली जागरूकता रैली
जमशेदपुर मे इन्कलाब के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नशा मुक्ति के सन्देश को लेकर एक जागरूकता रैली मानगो गाँधी मैदान से निकाली गई जो साकची के बिरसा पार्क मे पहूंचकर समाप्त हुई.
राजनितिक दलों से ऊपर उठकर समाज के अग्रनियों ने इस रैली का आयोजन किया गया, रैली को जिले की उपायुक्त एवं एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, हाथों मे सैकड़ों युवा नशामुक्ति का सन्देश लिखे बैनर लेकर रैली मे शामिल हुए, बिरसा पार्क मे पहूंचकर सभी ने धरती आबा को नमन किया, आयोजकों ने कहा की जागरूकता से ही समाज मे बदलाव संभव है, युवा पीढ़ी नशे से दूर होकर एक उन्नत समाज और शहर का निर्माण करें इसी उद्देश्य को लेकर इस विशाल रैली का आयोजन किया गया.
शहर में हो रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने की मांग
दीनदयाल सेवा संघ की ओर से जमशेदपुर उपायुक्त एवं एसडीओ को शहर में हो रहे नशे के कारोबार पर नकेल कसने की मांग को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के सदस्यों ने बताया कि शहर के युवाओं में नशे की बुरी लत लग रही है. युवा नशे के आदि हो रहे हैं.
[su_youtube url=”https://youtu.be/MnaPMJ-H5wM”]
हर जगह धड़ल्ले से ब्राउन शुगर, अफीम, चरस और गांजा की बिक्री हो रही है. साथ ही शहर के एग्रिको मैदान का प्रयोग व्यवसायिक प्रयोग के लिए किया जा रहा है. क्रीड़ा भारती द्वारा खेल के मैदानों मुक्त कराने की मांग की गयी है ताकि खेल के मैदानों का प्रयोग युवा खेल के लिए कर सकें और नशे से दूर रहें.
जमशेदपुर के काशीडीह स्कूल में अवेकिंग- 2022 प्रदर्शनी का शुभारंभ
जमशेदपुर के काशीडीह स्कूल में अवेकिंग- 2022 प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. जेईएम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रूचि नरेंद्रन ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा एक सुंदर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया.
बता दें कि अवेकिंग एक वार्षिक प्रदर्शनी है. जहां काशीडीह हाई स्कूल के छात्र साल भर प्राप्त अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हैं. सभी मॉडल सीबीएसई पाठ्यक्रम और लाइव मॉडल पर आधारित थे. प्रदर्शन की शुरुआत कला और शिल्प काउंटर से हुई जहां छात्रों ने सोहराई और अन्य पारंपरिक चित्रों के जरिये अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. एक छात्र ने प्रतिष्ठित मेहमानों के सामने लाइव पेंटिंग का प्रदर्शन किया. अन्य सबसे प्रशंसित मॉडल एटीएल और भौतिकी विज्ञान के मॉडल थे. जहां छात्रों ने अपने लाइव वर्किंग मॉडल प्रदर्शित किए. ऐसा ही एक मॉडल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित था, जहां छात्र ने एक सॉफ्टवेयर बनाया, जो WAP तकनीक पर रोशनी, पंखे, माइक्रोवेव जैसे दैनिक उपकरणों का उपयोग करने के लिए मानव की आवाज के निर्देश पर काम करता है. अन्य कमरों में अंग्रेजी साहित्य, हिंदी भाषा, वाणिज्य, जीव विज्ञान, गणित और अन्य विषयों पर आधारित मॉडल शामिल थे, जिन्हें जज करने आए विशिष्ट अतिथियों ने सभी की प्रशंसा की. अतिथियों में जुस्को के सीएफओ मनीष अग्रवाल, जेईएम फाउंडेशन के प्रशासक एएफ मैडन, जुस्को स्कूल साउथ पार्क, तारापोर स्कूल, एग्रिको, एआईडब्ल्यूसी के विशिष्ट प्राचार्य शामिल थे. इस दौरान एनआईटी, करीम सिटी कॉलेज, एसडीएसएम स्कूल, तारापोर स्कूल, विद्या ज्योति स्कूल, केपीएस कदमा आदि से उच्च योग्यता प्राप्त फैकल्टी छात्रों के मॉडलों का न्याय करने आए.
आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा का प्रदर्शन करना और उन्हें कल का स्मार्ट नागरिक बनाने के लिए समग्र शिक्षा के साथ 21वीं सदी के कौशल के साथ उन्हें आगे बढ़ाना बताया गया. प्रधानाध्यापक छात्रों के प्रदर्शन से अभिभूत थे. जब अभिभावकों और अतिथि ने कहा कि छात्रों का भविष्य सही हाथों में है.
उन्होंने कहा कि उन्हें अपने छात्रों के काम और प्रदर्शन पर गर्व है और उन्होंने अपने शिक्षकों के अच्छे काम की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इस तरह के एक्सपोजर छात्रों को शिक्षा और अपने जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं. उन्होंने छात्रों और ऊर्जावान शिक्षकों की टीम के साथ एक और बेहतर काम के साथ अगले साल फिर से मिलने के वादे के साथ कार्यक्रम समाप्त किया.
गाँधी मैदान मे पार्क बनाये जाने का खुला विरोध
जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान दुर्गा पूजा समिति ने गाँधी मैदान मे पार्क बनाये जाने का खुला विरोध किया है, आगामी दिनों मे इसके खिलाफ चरमबद्ध आंदोलन का एलान इन्होने किया है.
एक वार्ता के दौरान कमिटी के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने कहा की एक साजिस के तहत हिन्दुओं के आस्था को ठेस पहँचाने हेतु इसको अंजाम दिया जा रहा है, इन्होने कहा की उक्त मैदान मे स्टेडियम बनने से वहां होने वाले दुर्गा पूजा प्रभावित हो जाएगी और वर्ष 1964 से यहाँ पूजा होते आ रही है, जिस कारण हिन्दू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ चरमबद्ध आंदोलन करेगी.