Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर झारखंड धर्म शिक्षा

    जमशेदपुर की सुर्खियां जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

    Devanand SinghBy Devanand SinghJanuary 22, 2023No Comments9 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन

    नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य भर के अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का किया घेराव

    जमशेदपुर मे पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के पुण्यतिथि पर आम से लेकर खास लोगों ने दी श्रद्धांजलि

    बहुजन अधिकार सभा ने आज आमबागान मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया

    जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने राजेंद्र विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

    23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मजयंती को बंग बंधु संस्था द्वारा एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा

    बहरागोड़ा में 30 लाख के गांजा के साथ सात गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश से लाकर शहर में करते थे तस्करी

    मानगो पुल के पास युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

     

     

    शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का होगा आयोजन

    जमशेदपुर मे गायत्री परिवार ट्रस्ट टाटानगर के द्वारा शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान मे 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं.
    इसके तहत प्रथम दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जहाँ 501 महिलाओं ने इस कलश यात्रा मे शामिल होकर इसे सफल बनाया, डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन मे इस दो दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा हैं, 22 जनवरी से शुरू हुआ यह आयोजन 24 जनवरी तक चलेगा, सनातन धर्म के संस्कृति के प्रचार प्रसार और आस्था को बढ़ाने हेतु इसका आयोजन किया जा रहा हैं.

    नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य भर के अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का किया घेराव

    नियमितीकरण की मांग को लेकर राज्य भर के अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. स्वास्थ्य कर्मियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है अब वे वापस काम पर नहीं लौटेंगी. स्वास्थ्य कर्मियों ने आर- पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है. बता दें कि पिछले 5 दिनों से राज्य भर के अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई है. इधर अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उर्मिला ठाकुर ने बताया कि पिछले 16 सालों से स्वाथ्य कर्मी अनुबंध पर अपनी सेवा दे रही है. वैश्विक महामारी के दौर में भी उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा दी उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि उन्हें नियमित कर दिया जाएगा, बार- बार सरकार की ओर से उन्हें नियमित करने का आश्वासन दिया जाता है, मगर वह आश्वासन महज कोरा आश्वासन बनकर रह गया है. चाहे भाजपा की सरकार हो या वर्तमान महागठबंधन की सरकार, सभी ने उनके साथ छल किया है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाता वापस काम पर नहीं लौटेंगी.

    जमशेदपुर मे पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के पुण्यतिथि पर आम से लेकर खास लोगों ने दी श्रद्धांजलि

    जमशेदपुर मे पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के पुण्यतिथि पर आम से लेकर खास लोगों ने उन्हें याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
    क़दमा स्थित निर्मल महतो स्टेडियम मे स्थापित स्वर्गीय सुधीर महतो के प्रतिमा स्थल पर पहूंचकर सभी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, आज ही के दी नौ वर्ष पूर्व स्वर्गीय सुधीर महतो का निधन हुआ था, इस श्रद्धांजलि सभा मे इंचागढ़ की विधायिका सह स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो, घाटशीला विधायक रामदास सोरेन, बाहरगोड़ा विधायक समीर मोहंती, झामुमो के वरिष्ठ नेता फनिंन्द्र महतो समेत कई गरमान्य लोगों ने यहाँ स्वर्गीय सुधीर महतो को श्रद्धांजलि दी.

     

    बहुजन अधिकार सभा ने आज आमबागान मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया

    बहुजन अधिकार सभा ने आज आंमबागान मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें अल्पसंख्यक के साथ गरीब तबके के लोग शामिल हुए। उधर यह सभा राज्य सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ किया गया। आयोजकों का कहना है कि अब तक दलित आदिवासी और नीचे तबके के लोगों को यह सरकार धोखा दी है काफी कुछ कहटी हैं और करती कुछ और है ।इसलिए लोगों को जगाने और अपनी बात रखने साथ ही गरीबों का उत्थान कैसे हो इन सभी मुद्दों पर इस सभा में चर्चा किया गया। सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बातें इस सभा के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की। इन लोगों का डिमांड जो अल्पसंख्यक है आदिवासी है या हरिजन है दलित है उनको सरकार पूर्ण अधिकार दे ।

    जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने राजेंद्र विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शरीक होंगे। देश के प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ाते हुए आज जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने राजेंद्र विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया ।जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता सहित शहर के सभी स्कूल एवं कॉलेजो के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए। एक से बढ़कर एक पेंटिंग इन विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनाकर अपनी कला को दर्शाया। देश के प्रधानमंत्री का सपना युवा शिक्षित हीग तो देश के विकास की गति और बढ़ जाएगी और भारत विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है।

    23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मजयंती को बंग बंधु संस्था द्वारा एक उत्सव के रूप मे मनाया जाएगा

    23 जनवरी नेताजी शुभाष चंद्र बोस के जन्मजयंती को बंग बंधु संस्था द्वारा एक उत्सव के रूप मे मनाया जा रहा हैं, इस उपलक्ष्य मे शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित नेताजी शुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर माल्यार्पण सह श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, एक रैली के माध्यम से इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. 23 जनवरी को सुबह 9:30 बजे परसुडीह प्रमथनगर विवेकानंद क्लब मे बंग बंधु संस्था के सदस्य एकत्र होकर एक रैली की शक्ल मे निकलेंगे, जो सुन्दरनगर स्थित नेताजी के प्रतिमा स्थल पर पहूंचेगी जहाँ नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा, जिसके बाद रैली वहां से चलकर हलुदबनी स्थित नेताजी के प्रतिमा पर पहूंचकर माल्यार्पण करेगी, तत्पश्चात रैली सीधे साकची स्थित बिरसापार्क के समीप सुबह 11 बजे पहूंचेगी, जहाँ तमाम बंग संस्था के सदस्य और बंग समुदाय के लोगों का एकत्रिकरण होगा, जिसके बाद नेताजी के आदर्शो और देश भक्ति गीतों के साथ रैली साकची स्थित नेताजी शुभाष मैदान ( आमबागान मैदान ) मे पहूंचेगी, जहाँ तमाम लोग नेताजी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, इस दौरान नेताजी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला जायेगा, इस दौरान कई राजनजतिक एवं सामाजिक साथ ही बुद्धिजीवि वर्ग के लोग भी इसमें शामिल होकर नेताजी के आदर्शो को याद व आत्मसाध करेंगे, कार्यक्रम मे शामिल होने हेतु पुरुष व महिलाओं के लिए ड्रेस कोड भी लागु किया गया हैं जहाँ महिलाएं लाल पाड़, सफ़ेद साड़ी एवं पुरुष सफ़ेद शर्ट व नीले पैंट पहनकर रैली मे शामिल होंगे.

     

    बहरागोड़ा में 30 लाख के गांजा के साथ सात गिरफ्तार, आंध्रप्रदेश से लाकर शहर में करते थे तस्करी

    जमशेदपुर पुलिस ने जिले के रास्ते बिहार तक हो रही गांजा की तस्करी का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी कर 78 किलो गांजा के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजू दास, सचिदानंद बेरा, स्वपन कुमार गोराई, अभिषेक गिरी, राजदीप सिंह, मनसा रामदास और राजदीप सिंह शामिल है. सभी बहरागोड़ा और आस पास के रहने वाले है. जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से एनएच 33 होते हुए शहर में गांजा की तस्करी हो रही है. शनिवार को भी दो कार से गांजा की तस्करी होने वाली है. सूचना पर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर नाकेबंदी की गई. इस दौरान कालिया डांगा के पास दो कार पुलिस को देखते हुए भागने का प्रयास करने लगी. पुलिस ने दोनो कार का पीछा करते हुए धर दबोचा. कार की तलाशी लेने पर दोनो कारों की डिक्की से कुल 78 किलो गांजा बरामद किया गया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली है कि सभी गांजा को आंध्रप्रदेश के विजयनगर से खरीदकर जमशेदपुर ला रहे थे जहां उन्हें किसी और के हाथों गांजा सौंपना था. यह गांजा शहर और आस पास के इलाकों में बेचना था. पुलिस को अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी मिली है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा 25 हजार रूपए किलो के हिसाब से गांजा को खरीदकर लाया जा रहा था. पूरे गांजा की बाजार को कीमत लगभग 30 लाख रुपए है.

     

    मानगो पुल के पास युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

     

    जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत पुल के पास युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में गुरुद्वारा रोड निवासी अंकित कुमार उर्फ अंकित बच्चा, रिपिट कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार और डीवीसी कॉलोनी निवासी गौरव कुमार शामिल है. सभी की उम्र 19 साल है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही में घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि 19 जनवरी की रात को मानगो पुल के पास एक युवक के साथ सौरभ और गौरव की लड़ाई हुई थी. इसी को लेकर दोनो ने अंकित को फोन कर बुला लिया. सभी ने युवक की पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच अंकित ने कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी. गोली युवक के बाएं हाथ में लगते हुए आर पार हो गई. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया था. पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया जबकि अन्य तीन को जेल भेज दिया गया है.

     

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleधर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का बारीडीह बजरंग चौक से हुआ प्रारंभ
    Next Article केबुल बॉयज क्लब ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का आभार प्रकट किया

    Related Posts

    डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड द्वारा प्रस्तुत राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए अपना राशिफल

    May 20, 2025

    “सिन्दूर: अब श्रृंगार ही नहीं, शौर्य का प्रतीक”

    May 20, 2025

    गद्दारी का जाल: देश की सुरक्षा पर मंडराता खतरा

    May 20, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी जमशेदपुर झारखंड द्वारा प्रस्तुत राशिफल क्या कहते हैं आपके सितारे देखिए अपना राशिफल

    “सिन्दूर: अब श्रृंगार ही नहीं, शौर्य का प्रतीक”

    गद्दारी का जाल: देश की सुरक्षा पर मंडराता खतरा

    पार्षदों के इस्तीफे से दिल्ली में ‘आप’ की साख को और लगेगा बट्टा

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    आजसू पार्टी के बैनर तले बनियाडीह स्थित सीसीएल GM कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय महाधरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    यूसील जादूगोड़ा डैम से गंदा पानी सप्लाई होने पर प्रखंड प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने चिंता जताई

    यातायात पुलिस के खिलाफ जनता से मिले जनमत के बाद जिले के जनप्रतिनधि संग करेंगी संवाद :कन्हैया सिँह

    मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे चांडिल, फुफेरे भाई कपूर टुडू के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

    चौथी बार संसद रत्न से सम्मानित होंगे सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.