जमशेदपुर:ऐतिहासिक जुबिली पार्क सैलानियों के लिए तैयार
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना
मानगो शांति समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान के समर्थन में आदिवासी महिला कल्याण समिति ने डॉक्टर बदर का पुतला फूंका
परसुडीह पुलिस ने चोरी कांड का किया खुलासा
जमशेदपुर:ऐतिहासिक जुबिली पार्क सैलानियों के लिए तैयार
जमशेदपुर नए साल के आगाज की तैयारियों में जुट चुका है. शहर का ऐतिहासिक जुबिली पार्क सैलानियों के लिए तैयार है, मगर पार्क प्रबंधन द्वारा पार्क के भीतर से होकर गुजरने वाली गाड़ियों पर के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 2 जनवरी तक रहेगा. इसको लेकर आम राहगीरों ने पार्क प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि पार्क के भीतर से होकर आसानी से आवागमन होता था, समय भी कम लगती थी, लेकिन अचानक प्रबंधन द्वारा पार्क में नो एंट्री का नोटिस लगा दिया गया है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पार्क प्रबंधन द्वारा 1 जनवरी को पाक के भीतर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पुरानी बस्ती क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना घटी जहां मोहम्मद कैफ और मुस्तफा नाम के युबक ने मोहम्मद शहबाज नाम के युवक को चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है
पीड़ित मोहम्मद शहबाज के अनुसार सुबह के वक्त घर में स्कूल फ्रेंड के पास साथ एक युवक आया और बुलाकर उसे उसके घर के पीछे ले गया जहां उस स्थान में खड़ी युवती के साथ मिलकर मोहम्मद कैफ और मोहम्मद मुस्तफा ने पहले मोहम्मद शहबाज की डंडे से पिटाई की और उसके बाद युवती के कहने पर चाकू से मार कर घायल कर दिया परिजनों को जानकारी मिलने पर युवक को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है घटना के पीछे क्या कुछ कारण है फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही
मानगो शांति समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान के समर्थन में आदिवासी महिला कल्याण समिति ने डॉक्टर बदर का पुतला फूंका
मानगो शांति समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान के समर्थन में आदिवासी महिला कल्याण समिति ने शनिवार को डॉक्टर बदर का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि रियाजुद्दीन खान के खिलाफ डॉक्टर बदर के क्लीनिक में कार्यरत एक आदिवासी महिला द्वारा एससी एसटी का मामला दर्ज कराया गया था, . इसको लेकर आदिवासी महिला कल्याण समिति ने नाराजगी जताते हुए डॉ बदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समिति की अध्यक्ष सिलवंती कुजूर ने बताया कि डॉ बदर द्वारा बीते 2,अगस्त को एक बच्चे का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन असफल रहा था जिसका खामियाजा बच्चे को आज भी उठाना पड़ रहा है. ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. रियाजउद्दीन खान ने इसके खिलाफ आवाज उठाई जिसके बौखलाए डॉ बदर ने अपने क्लीनिक में काम करने वाली एक आदिवासी महिला से रियाजुद्दीन खान पर झूठे मुकदमे दर्ज करा समिति ने बताया कि रियाजुद्दीन खान सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं.
परसुडीह पुलिस ने चोरी कांड का किया खुलासा
परसुडीह थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां विगत 26 दिसंबर को परसुडीह प्रमथ नगर में हुए साढ़े 3 लाख चोरी कांड का पुलिस उद्भेदन करते हुए आभूषण दुकानदार समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वही एक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है
विगत 26 दिसंबर की रात परसुडीह थाना अंतर्गत प्रमथ नगर निवासी मोइत्री चौधरी के घर पर चोरों ने साढ़े 3 लाख की चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर के सामान समेत जेवरातों पर हाथ साफ किया,वरीय पुलिस के निर्देश पर परसुडीह पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर पुलिस ने चोरी के सामान जेवरात समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, इस कांड में शामिल एक अन्य युवक फरार होने में कामयाब रहा जहां परसुडीह पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि इस कांड में देव महतो, सावन कर्मकार समेत तीन नाबालिग और इनके द्वारा चोरी के आभूषण खरीदने वाले आभूषण दुकानदार शशि वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी परसुडीह थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस कांड में संलिप्त एक अन्य युवक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है
रामकुमार वर्मा थाना प्रभारी