Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जमशेदपुर की सुर्खियां
    Breaking News Headlines अपराध जमशेदपुर झारखंड राजनीति

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    Devanand SinghBy Devanand SinghJanuary 10, 2023No Comments9 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जमशेदपुर की सुर्खियां

    अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला और जमशेदपुर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

    नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त मांग पत्र सौंपा

    आदित्यपुर में.चरितार्थ हुआ पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय.

    जमशेदपुर मे चोर गिरोह करामात दिखा रहा है करामात

    बार एसोसिएशन के द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधान जिला न्यायधीश के नाम छह सूत्री मांग पत्र सौंपा

    जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे रेलवे और जिला प्रशाशन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 35 कच्चे और पक्के घरों को किया ध्वस्त

    शिवा नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टरों की लापरवाही से एक 10 वर्षीय बच्ची की गई जान

    जमशेदपुर के मानगो चौक पर लोन रिकवरी एजेंटों ने कार चालक की कनपटी पर पिस्टल—

    अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला और जमशेदपुर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

    आदित्यपुर :अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला और जमशेदपुर आबकारी विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आदित्यपुर थाना अंतर्गत सांपड़ा में दबिश देते हुए अवैध भट्ठी को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान विभाग ने करीब 50 ड्रम में मौजूद दस हजार केजी जावा महुआ को मौके पर ही विनष्ट कर दिया. वहीं करीब 200 लीटर तैयार महुआ बरामद किया है.
    विभाग ने मौके से शराब बनाने में प्रयुक्त समान जप्त किया है जिसे अपने साथ ले गयी है. करीब तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई में हालांकि विभाग की दबिश पड़ते ही सारे कारोबारी मौके से भाग निकले. उत्पाद विभाग को लगातार सूचना मिल रही थी, कि सापड़ा और उत्तमडीह में अवैध शराब का कारोबार संचालित हो रहा है. जिसके बाद जमशेदपुर आबकारी विभाग के सहयोग से बृहद टीम बनाकर छापेमारी की गई. इस दौरान उक्त भट्टी का खुलासा हुआ जिसे ध्वस्त करते हुए करीब दस हजार किलो जावा महुआ नष्ट किया गया एवं दो सौ लीटर तैयार महुआ के साथ अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 50 ड्रम, 25 डेकची, 30 बोड़ा, 8 चूल्हा, कोयला, दो सायकल आदि सामानों को जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ फरार अभियोजन का मामला दर्ज कर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी है. किसी को भी कहीं पर अवैध शराब भट्टी संचालन होने की जानकारी है, तो वे विभाग को दे सकते हैं, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा. उधर विभाग के इस कार्यवाई के बाद इलाके के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. इस कार्रवाई में सरायकेला उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार, एक्साइज इंस्पेक्टर निर्भय सिन्हा, एक्साइज इंस्पेक्टर रामदास भगत, सब इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, मिथिलेश कुमार के साथ दोनों जिला से लगभग 30 सदस्य टीम में शामिल थे.

    जमशेदपुर मे चोर गिरोह करामात दिखा रहा है करामात

    जमशेदपुर मे पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर चोर गिरोह आये दिन अपनी करामात दिखाने में जरा भी नहीं चूकते. ताजा चोरी की घटना बागबेड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां बड़ौदा घाट रॉयल कॉलोनी स्थित प्रधानटोला स्कूल के पास रांची में पदस्थापित पुलिस जवान अभिषेक तिवारी के घर चोरों ने सोमवार की देर रात हाथ साफ किया.

    यहां चोरों ने घर की पूर्व की ओर बनी खिड़की की लोहे की ग्रिल काटकर घर में प्रवेश किया. उसके बाद कमरे में रखी अलमीरा का लॉक तोड़कर उसमें रखे करीब लाखों मूल्य के जेवर व तीस हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया. अभिषेक फिलहाल रांची में रहते हैं. उनके भाई अमित तिवारी व घर की महिलायें घर पर थी. भुक्तभोगी बेबी देवी ने बताया कि वह जब सुबह जगे तो अलमीरा टूटा पाया. सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था. छानबीन करने पर पता चला कि घर की खिड़की की लोहे की ग्रिल भी टूटी हुई है. घटना की जानकारी पाकर आसपास के लोग जुट गये. लोगों में चोरी की घटना से दहशत बनी हुई है. सूचना पाकर बागबेड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन की. इस बाबत अमित तिवारी ने थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है. आवेदन के मुताबिक चोरों ने सोने की अंगूठी छह पीस, सोने का हार दो पीस, चैन एक पीस, मांगटीका एक पीस, नथिया एक पीस, झुमका व घर का पेपर इत्यादि सामानों की चोरी की है.

    बार एसोसिएशन के द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधान जिला न्यायधीश के नाम छह सूत्री मांग पत्र सौंपा

    झारखण्ड बार काऊंसिल के निर्दश पर राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशन के द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से प्रधान जिला न्यायधीश के नाम छह सूत्री मांग पत्र सौंपा.
    – इस दौरान इन्होने मांग पत्र के माध्यम से झारखण्ड सरकार द्वारा कोर्ट फीस मे बढ़ोतरी को वापस लेने, अधिवक्ता सुरक्षा क़ानून को लागु करने, अधिवक्ता संघ से एपीपी एवं पीपी बहाल करने, अधिवक्ता वेलफेयर के लिए बजट मे प्रावधान लाने सम्बन्धी मांगो को इन्होने रखा हैं साथ ही इनपर जल्द सकारात्मक करवाई की मांग की.

    नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त मांग पत्र सौंपा

    जमशेदपुर मे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा शहर मे बढ़ते नशाखोरी पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर जिले के उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा.
    इन्होने कहा की शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे खुले आम ब्राउन शुगर और नशीले दवाइयों की बिक्री हो रही हैं, इस नशा खोरी के कारण शहर मे क्राइम का ग्राफ बढ़ गया हैं, चोरी, छीनतई, लूट की घटनायें बढ़ गई हैं, ऐसे मे व्यापक अभियान चलाकर जिला प्रशाशन इसपर रोक लगाए ताकि शहर अपराध मुक्त हो सके.

    जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे रेलवे और जिला प्रशाशन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 35 कच्चे और पक्के घरों को किया ध्वस्त

    जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती मे रेल्वे और जिला प्रशाशन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया.
    बर्मामाइंस क्षेत्र का मुस्लिम बस्ती और यहाँ संचालित अपराध पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था, विगत चार दिन पूर्व गोली चालन की घटना यहाँ घटी थी, इससे पूर्व भी कई ऐसी आपराधिक घटनायें यहाँ घटित हुई थी, साथ ही रेल्वे की जमीन पर अवैध धंधों का हब बनता जा रहा था, बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस और रेल्वे प्रशाशन ने संयुक्त रूप से साढ़े चार हजार वर्ग स्क्वायर फिट रेल्वे की जमीन से 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया, इस दौरान पुरे क्षेत्र को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया, इस अतिक्रमण अभियान का स्वयंग एएसपी सुधांशु जैन नेतृत्व कर रहे थे, उनके साथ आरपीएफ के Bपदाधिकारी मौजूद थे, पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों का हब बनते जा रहा था, जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया.

    शिवा नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टरों की लापरवाही से एक 10 वर्षीय बच्ची की गई जान

    सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवा नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टरों की लापरवाही से एक 10 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन आदित्यपुर दो साईं कॉलोनी के रहने वाले हैं. बच्ची का नाम आराध्या कुमारी था. उसके पैर में चोट लगी थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए शिवा नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर अभिषेक उसका इलाज कर रहे थे. सोमवार को बच्ची की स्थिति बिगड़ने पर उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. जहां अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्ची ने दम तोड़ दिया. परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा. उधर मामले की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. परिजन नर्सिंग होम के डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उधर घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

    जमशेदपुर के मानगो चौक पर लोन रिकवरी एजेंटों ने कार चालक की कनपटी पर पिस्टल

    जमशेदपुर के मानगो चौक पर लोन रिकवरी एजेंटों ने कार चालक की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और कार को बीच सड़क पर ही रोक दिया. देखते ही देखते बीच सड़क पर ही हंगामा शुरू हो गया. सूचना पाकर मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई. मौके पर मौजूद मो. सरवर ने बताया कि वे धातकीडीह ए ब्लॉक में रहते है. उन्होंने लगभग पांच सालों पहले बैंक ऑफ इंडिया से ईएमआई पर कार ले रखी थी. कोर्ट से सेटेलमेंट कर हर महीने कुछ रुपए वो जमा कर रहे थे. कुछ दिनों पहले ही उनके घर पर लोन रिकवरी एजेंट आए थे जिसे उन्होंने सभी कागजात दे दिए थे. आज सुबह उनका बेटा मो. दानिश अपने एक साथी के साथ कार लेकर एग्जाम देने निकला था तभी गरम नाला के पास 8 से 10 की संख्या में कार सवार युवक आए और कार को रोककर उसमे बैठ गए. उन्होंने बेटे के साथी को कार से निकाल दिया. इस दौरान बेटे ने जब कार आगे बढ़ाई तो उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी गई. मानगो चौक पर कार की चाबी निकल ली जिससे कार सड़क पर रुक गई. इधर मामले को लेकर मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बैंक वालों को बुलाया गया है. वहीं पिस्टल लाइसेंसी बताई गई है जिसकी जांच की जा रही है.

    आदित्यपुर में.चरितार्थ हुआ पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय.

    आदित्यपुर :पूत कपूत तो क्यों धन संचय, पूत सपूत तो क्यों धन संचय… यह कहावत चरितार्थ हुआ है आदित्यपुर में. जहां एक कलिययुगी पुत्र की प्रताड़ना की शिकार 73 वर्षीय कमला देवी को उनकी पुत्री सविता देवी और राजद नेत्री शारदा देवी ने आदित्यपुर सालडीह बस्ती से रेक्यू कर थाने लेकर पहुंची. बुजुर्ग महिला की हालत अत्यंत दयनीय बनी हुई है. महिला न तो ठीक से बोल पा रही है न चल पा रही है. वह बेसुध होकर अपनी बेबसी पर पछता रही है. दरअसल महिला का पुत्र केनारा बैंक का मैनेजर है और अपनी मां को केयर टेकर के जिम्मे छोड़ अपनी पत्नी और ससुराल वालों के आवभगत में जुटा रहता है. पुत्री सविता देवी को केयर टेकर की बहू ने सूचना दिया कि उसका भाई उसकी मां को प्रताड़ित करता है और उसे नजरबंद कर रखा है. सूचना मिलते ही सविता पटना से यहां पहुंची और अपनी मां को रेस्क्यू कर थाने लेकर पहुंची. सविता देवी ने बताया कि उसका भाई केनारा बैंक में मैनेजर है और उसकी मां को बंधक बनाकर मारपीट करता है. फिलहाल पुलिस महिला का मेडिकल जांच कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना ने सभ्य समाज को एकबार फिर से सोचने को मजबूर कर दिया है, कि आखिर कहां जा रहा है हमारा समाज जिस पुत्र की चाहत लिए मां- बाप ना जाने कितनी यातनाएं झेलते हैं, आज उसी पुत्र ने पूरी मानव जाति को शर्मसार कर दिया है.

    सविता देवी (महिला की पुत्री)

    शारदा देवी (राजद नेत्री)

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleभाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
    Next Article अवैध शराब के खिलाफ सरायकेला और जमशेदपुर आबकारी विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

    Related Posts

    आम बागान के समीप स्थित होटल ईआई डोराडो के कमरा नंबर 506 से एक युवती का फंदे से झूलता शव मिलने के बाद सनसनी

    May 12, 2025

    हर एक मनुष्य को शारीरिक-मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है

    May 12, 2025

    फिर आएगा गौरी : इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक का सबक

    May 12, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    आम बागान के समीप स्थित होटल ईआई डोराडो के कमरा नंबर 506 से एक युवती का फंदे से झूलता शव मिलने के बाद सनसनी

    हर एक मनुष्य को शारीरिक-मानसिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में विकसित होने का अधिकार है

    फिर आएगा गौरी : इतिहास के पन्नों से वर्तमान तक का सबक

    बौद्ध धर्म का उदय-प्रसार और बौद्ध स्मारक के संरक्षण की आवश्यकता

    संघर्ष विराम कूटनीतिक राहत या अस्थायी विराम?

    सरायकेला थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर असामाजिक तत्वों ने साप्ताहिक हाट बाजार में लगा दी आग

    तेली साहू समाज गोलमुरी क्षेत्र ने मनाया कर्मा जयंती, कार्यकम का उद्घाटन पूर्णिमा साहू और दिनेश कुमार ने किया

    हेलमेट और कागजात की चेकिंग के बाद भी लोगो से पैसे की मांग करती हैं पुलिस – सरदार शैलेन्द्र सिँह

    आदित्यपुर में एंटी करप्शन इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की बैठक संपन्न, सदस्यों को भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण का दिया निर्देश

    हाता बिरसा चौक में बनेगा 4.50 करोड़ की लागत से बस स्टैंड सह मार्केट कॉम्प्लेक्स, विधायक संजीव सरदार ने किया भूमि पूजन

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.