माता रानी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे – काले
कई स्थानों पर आयोजित ज्वारा पूजा में शामिल हो काले ने लिया आशीर्वाद
जमशेदपुर के सोनारी स्थित बुधराम मोहल्ला ‘उपकार संघ’, सत्तहा मोहल्ला सोनवानी परिवार, मरार पाड़ा एम. पी. युवक संघ एवं महिला समिति, बी ब्लॉक मरार पाड़ा नवयुवक संघ एवं महिला समिति, सी.पी टोला बागबेड़ा में छत्तीसगढ़ी समाज द्वारा चैती नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित ज्वांरा पूजा में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह पूर्व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने पहुँचकर माथा टेककर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं बहनें और बड़े बुजुर्ग व कई युवा उपस्थित थे।
मौके पर काले ने कहा कि शारदीय चैत्र नवरात्र आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा का विधान लोग अपने-अपने तरह से करते हैं, चाहे समाज विशेष के लोग हो या छत्तीसगढ़ या फिर अन्य प्रांत के। सबकी अपनी परंपरा है पर उद्देश्य सभी का एक ही होता है देवीय कृपया पाने की। छत्तीसगढ़ की अपनी अनूठी परंपरा वर्षों से चली आ रही है। यहां ज्वांरा को मां दुर्गा का प्रतीक मानकर नवरात्र के प्रारंभ से अंतिम दिन तक पूजा जाता है।
मंदिरों के अलावा देवी पंडालों में घट स्थापना के साथ देवी मां के प्रतीक स्वरूप ज्वांरा भी पहले दिन बोने की परंपरा है। ज्वांरा मंदिरों और पंडालों में मूर्ति स्थापना स्थल पर मनोकामना महाज्योति कलश के साथ बोया जाता है। इसकी पूजा पूरे नवरात्र मां दुर्गा के रूप में की जाती है। माता रानी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. ऐसे आयोजन में शामिल होकर
भक्ति रस में आनंदित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, माता के दर्शन,आशीर्वाद के साथ साथ आयोजकों के स्नेह के लिए धन्यवाद मां भगवती की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे. सभी को खुशहाली, सुख-समृद्धि प्रदान करें।