बिष्टुपुर पुलिस ने डकैती मामले का उद्भेदन करते हुए पांच लोगों को किया गिरफ्तार, सामान बरामद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बिस्टुपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने डकैती मामलें का खुलासा कर दिया है, इस मामले मे पुलिस ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, इनके पास से लुटे गए सभी सामान की बरामदगी की गईं है, तो डकैती मे उपयोग किया गया ऑटो को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि 19 जनवरी को देर शाम डिलेवरी मैन बन कर बिस्टुपुर नॉर्दर्न टाउन बागमती रोड स्थित के एक घर मे घुस कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद सीसी आर डीएसपी के नेतृत्व ने एक टीम का गठन किया गया, टीम ने जाँच के क्रम मे कदमा से इन सभी की गिरफ़्तारी की है, एसएसपी ने कहा कि इनमे सभी अपराधी प्रवृति के लोग है ये लोग पूर्व मे भी कई मामले मे जेल जा चुके है, एसएसपी ने कहा कि उक्त घर ने इनमे से एक की माँ मेड का काम करती थी, युवक माँ को लाने लेजाने का काम करता था, उसे उस घर का एक एक कोना मालूम था, उसकी माँ ज़ब वंहा काम करना छोड़ दी तब यह अपने साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया था,।