जिले में आज सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर इंसिडेंट कमांडर के नेतृत्व में चलाये गए जांच अभियान में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर कई दुकानों को अगले 24 घन्टे के लिए सील किया गया है। बिष्टुपुर मार्केट क्षेत्र में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्रीमती सविता टोपनो द्वारा जांच अभियान चलाते हुए बुटीक, मोबाइल, शेरवानी, कंगन स्टोर आदि 4 दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई। छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स को स्टोर में निर्धारित संख्या से ज्यादा भीड़ होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन तथा ग्राहकों के मास्क नही पहनने को लेकर 24 घन्टे के लिए नोटिस देते हुए बन्द कराया गया । कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चन्द्रदेव प्रसाद द्वारा कदमा व सोनारी, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी साकची बाजार क्षेत्र वहीं मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मानगो में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया । घाटशिला के अंचलाधिकारी ने गालूडी व घाटशिला बाजार में कोविड-19 के एस ओ पी के अनुपालन को लेकर मास्क चेकिंग अभियान चलाया तथा लोगों से तीसरे लहर की सम्भावनाओं को लेकर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने की अपील की।
*==============================*
*# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*