जमशेदपुर:मणिपुर राज्य मे हिंसा कों रोकने तथा महिलाओं के साथ हुए बलात्कार के घटना के दोषियों कों अविलम्ब फांसी दिये जाने की मांग कों लेकर जमशेदपुर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने देश के राष्ट्रपति के नाम जिले के उपायुक्त कों एक मांग पत्र सौंपा
सरायकेला:एसपी आनंद प्रकाश सोमवार देर रात आरआईटी एवं आदित्यपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे
मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 का रहने वाला मोहम्मद गुलजार उर्फ भोलू इंदौर से लापता
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया
मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारी
पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत
सरायकेला:कपाली पुलिस ने मोबाईल चोर के दो आरोपी को भेजा जेल चोरी का मोबाइल बरामद
सनकी बीएसएफ के जवान ने तलवार से चार लोगो पर किया हमला , एक की मौत
जमशेदपुर:मणिपुर राज्य मे हिंसा कों रोकने तथा महिलाओं के साथ हुए बलात्कार के घटना के दोषियों कों अविलम्ब फांसी दिये जाने की मांग कों लेकर जमशेदपुर सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने देश के राष्ट्रपति के नाम जिले के उपायुक्त कों एक मांग पत्र सौंपा.
इन्होने कहा की देश के मणिपुर राज्य मे महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की घटना मानवता कों शर्मशार करती है, इसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है, इतना ही नहीं जब एक युवती के पिता व भाई ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया गया, इस घटना के तमाम आरोपियों कों फांसी की सजा दिये जाने की मांग इन्होने की है साथ ही मणिपुर राज्य के निवासियों से धर्म के नाम पर लड़ाई कों बंद करने की अपील भी इन्होने की है.
सरायकेला:एसपी आनंद प्रकाश सोमवार देर रात आरआईटी एवं आदित्यपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे
सरायकेला:एसपी आनंद प्रकाश सोमवार देर रात आरआईटी एवं आदित्यपुर थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान एसपी सबसे पहले आरआईटी थाना पहुंचे. जहां उन्होंने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. साथ ही सुबह काशीडीह में हुए हाइवा चालक हत्याकांड का प्रोग्रेस रिपोर्ट जाना. किरीब एक घंटे तक एसपी ने अलग- अलग फाइलों को खंगाला और मौजूद अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए. उसके बाद सीधे एसपी आदित्यपुर थाना पहुंचे. यहां का नजारा देखते ही एसपी भड़क उठे. ओडी ऑफिसर को नहीं देख एसपी ने ड्यूटी पर तैनात एकमात्र एएसआई राजीव कुमार की जमकर क्लास लगायी. ओडी ऑफिसर खलील अंसारी के कैदी लेकर जाने की बात सुनते ही एसपी आग- बबूला हो उठे और थानेदार को तलब किया. थाना प्रभारी रात्रि गश्ती में थे. भागे- भागे थाना पहुंचे. जहां एसपी ने उनसे जवाब- तलब किया. उसके बाद एसपी स्वयं कम्प्यूटर कक्ष में गए हैं जांच की. उसके बाद एसपी ने हाजत का निरीक्षण किया और पूछताछ के लिए लाए गए कैदियों से पूछताछ की उन्हें खाना- पीना मिला है या नहीं इसकी जानकारी ली. औचक निरीक्षण के सम्बंध में पूछे जाने पर एसपी आनंद प्रकाश ने इसे रूटीन विजिट बताया. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण पुलिस ड्यूटी का एक हिस्सा है, ताकि गैर जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहें. दोनों थाने की विधि- व्यवस्था के सवाल पर एसपी ने बताया कि सबकुछ सही पाया गया है. कुछ त्रुटियां पायी गयी है जिसमें सुधार को लेकर थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने आगे भी अन्य थानों के औचक निरीक्षण की बात कही है.
मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 का रहने वाला मोहम्मद गुलजार उर्फ भोलू इंदौर से लापता
जमशेदपुर: मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 13 का रहने वाला मोहम्मद गुलजार उर्फ भोलू इंदौर से लापता हो गया है. इस संबंध में मोहम्मद गुलजार की बहन निखत नाज ने बताया कि उसका भाई कपाली के रहने वाले चार लड़को के साथ 6 जून को काम करने के लिए इंदौर गया था. जिसमें फहीम, शादाब, तौसीफ और शाहबाज शामिल थे. यह चारों लड़के कपाली स्थित रामू होटल चौक हरि मंदिर के समीप के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि 6 जून के बाद से मेरे भाई का कोई फोन भी नहीं आया अचानक 1 तारीख को गुलजार का दोस्त बंटी मेरे घर आया और उसने बताया की गुलजार इंदौर से लापता है उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा है. इसके बाद घर वाले परेशान हो गए. मोहम्मद गुलजार का बार- बार फोन ट्राई करने लगे लेकिन गुलजार का फोन नहीं लग रहा था. अचानक 4 तारीख को गुलजार का फोन लगा जिसे फहीम ने उठाया. जब उससे गुलजार के बारे में पूछा गया तो उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. उसने बताया कि वह इंदौर से गाड़ी में बैठ रहा है जबकि निखत नाज का कहना है कि जब उसने कपाली में जाकर पता किया तो पता चला कि वह एक हफ्ता पहले ही घर आ चुका है. पूछे जाने पर फहीम ने कहा कि वह अभी कोलकाता से आ रहा है फहीम बोला कि आप अपना एड्रेस बताइए हम मोहम्मद गुलजार का मोबाइल फोन और सामान आपके घर पहुंचाना चाहते हैं, लेकिन मोहम्मद गुलजार के घर वालों ने सामान लेने से साफ इनकार कर दिया. उन लोगों का कहना है कि पहले मेरे भाई के साथ क्या हुआ इसके बारे में बताओ इसके बाद घर वाले थाना पहुंचे जहां थाने में इनकी शिकायत को नहीं सुना गया. जिसके बाद मोहम्मद गुलजार के परिवार वाले एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी से अपने भाई को ढूंढने की गुहार लगाई. वही फहीम का कहना है की खाना खाकर मोहम्मद गुलजार बाहर टहल रहा था और टहलते- टहलते ही वह अचानक गायब हो गया. वहीं फहीम के बड़े भाई का कहना है मेरे से 30 हजार रुपये हम से लेकर आप लोग इंदौर जाकर छानबीन कर लीजिए हमें और हमारे परिवार को परेशान मत करिए. वही लापता गुलजार के परिजन वालों ने रुपए लेने से साफ इनकार कर दिया. मोहम्मद गुलजार के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन तथा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इंदौर काम करने गए अपने भाई को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है.
आनंद प्रकाश (एसपी)
सिदगोड़ा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन नाबालिगों को गिरफ्तार किया
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का खुलासा करते हुए तीन नाबालिगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने उनके पास से दो अलग-अलग कंपनियों का मोबाइल, 7 पीस सोने की अंगूठी, एक मोती का माला जिसमें सोने का लॉकेट लगा हुआ मंगलसूत्र है, चार पीस नाक का नोज पिन, एक जोड़ा सोने का झुमका, एक सैमसंग कंपनी का ईयरबड और ₹7270 नगद बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि तीनों किशोर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इनके खिलाफ सिदगोड़ा थाने में 4 मामले दर्ज हैं. इस संबंध में न्यू बारीडीह शुबभसरी रोड निवासी वादी ब्रजकिशोर शर्मा ने बीते 23 जुलाई को मामला दर्ज कराया था.
मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारी
जमशेदपुर:मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारी कर ली गई है. मंगलवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुहर्रम का पर्व शांति और सौहाद्र पूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया. उक्त बैठक में जिले के सभी अखाड़ा एवं कर्बला कमेटियों के सदस्य मौजूद रहे. जिला प्रशासन की ओर से सभी अखाड़ा कमेटियों से आपसी सद्भाव कायम रखते हुए जुलूस निकालने की अपील की गई. बैठक के दौरान अखाड़ा समितियों के कुछ सुझाव आए जिसपर जिले के वरीय अधिकारियों ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को संज्ञान लेते हुए समाधान के निर्देश दिए गए. जिला प्रशासन की ओर से भड़काऊ गाने एवं डीजे पर पूर्णतया रोक लगाने की नसीहत दी गई साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष चौकसी बरतने की बात कही गई.
पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए उनके समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया साथ ही साथ करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास अपने विधानसभा क्षेत्र में की
– पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार बाइक पर ही इन दिनों अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में घूम घूम कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण का आश्वासन भी दे रहे हैं, विधायक संजीव सरदार ने पोटका विधानसभा क्षेत्र के पोटका, जमशेदपुर और डुमरिया पंचायत में व्याप्त पानी की समस्याओं को देखते हुए उनके द्वारा निजी फंड से टैंकर प्रदान किया गया इस टैंकर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही साथ शादी श्राद्ध कर्म जैसे कार्यों में भी पानी की समस्या ना हो इसे देखते हुए टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी दूसरी तरफ विधायक निधि से पेवर्स ब्लॉक आदिवासी समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया आपको बता दें लगभग एक करोड़ की लागत से बागबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक बिछाया जाएगा साथ ही साथ बहुत जल्द भवनों का निर्माण कर ग्रामीणों के सुपुर्द कर दिया जाएगा विधायक संजीव सरदार ने कहा कि चुनावी वादों साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की जरूरतों को पूरा करते हुए इन योजनाओं का शिलान्यास उनके द्वारा किया गया है ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए वे हमेशा तत्पर हैं
संजीव सरदार विधायक पोटका विधानसभा
सरायकेला:कपाली पुलिस ने मोबाईल चोर के दो आरोपी को भेजा जेल चोरी का मोबाइल बरामद
सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने मगंलवार को मोबाईल चोर के दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले को लेकर कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि बीते 21 जुलाई को इस्लामनगर निवासी शाहिद अब्बास के घर से दो मोबाईल चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी थी. शिकायत के आधार पर करवाई करते हुए पुलिस ने चोरी गए मोबाईल के साथ आरोपी अबू बकर जो जमशेदपुर के मानगो आजाद नगर का रहने वाला है, वहीं दूसरा कपाली के इस्लामनगर निवासी शेख शोएब इमाम को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. करवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के कुल चार मोबाइल जब्त किया है.
– संदीप (कपाली ओपी प्रभारी)
सनकी बीएसएफ के जवान ने तलवार से चार लोगो पर किया हमला , एक की मौत ।
पलामू जिला के मेदिनीनगर के पड़वा थाना क्षेत्र के गोल्हना गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है…इस दौरान तलवार से मारपीट हुई… जिसमें गोल्हना गांव के रहने वाले 60 वर्षीय सत्यदेव तिवारी की मौत हो गई है , जबकि 3 लोग जख्मी हैं…सभी का इलाज मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में चल रहा है…घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि करीब सप्ताह दिन पूर्व जमीन की नापी हुई थी , जिसमें जमीन कुछ घुस गया था इसी बात को लेकर उठे विवाद में बीएसएफ के जवान उनली तिवारी उर्फ रूपेश तिवारी व उनकी पत्नी तलवार से काट कर जख्मी कर दिया है…परिजनों के अनुसार घर में घुसकर मारपीट किए हैं, जिसमें सभी लोग जख्मी हैं…जख्मी होने वालों में 45 वर्षीय रागिनी देवी, मृतक के पत्नी सोनमती देवी और 50 वर्षीय सुशील तिवारी जख्मी है…