जमशेदपुरःनामदा बस्ती सेंटर के समीप साईं नर्सिंग होम एवं साईं मेडिकल में आज निशुल्क जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी व प्रबंधक साईं ग्रुप के डीके सिंह जी के द्वारा किया गया. जिसमें सभी प्रकार की जांच जैसे ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर, ईसीजी एवं डॉक्टरी सलाह निशुल्क उपलब्ध करवाया गया। लोगों ने बढ़ चढ़कर उसका लाभ उठाया प्रातः 9:30 यह सेवा साईं नर्सिंग होम एवं साईं मेडिकल में आरंभ हुई आज शाम 3:00 बजे तक सिविर चला,जिसमें लगभग डेढ़ सौ मरीजों को जांच एवं डॉक्टरों की सलाह का लाभ मिला.इस शिविर में फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के अनुभवी डॉक्टर एवं उनके टीम ने लोगों को जांच एवं उचित सलाह दे कर संतुष्ट किया.प्रबंधक की ओर से जांच के साथ-साथ जलपान का भी व्यवस्था की गई थी।इस सामाजिक कार्य के लिए लोगों ने साईं नर्सिंग होम एवं साईं मेडिकल की कार्यशैली को बहुत सहराया.लोगों का कहना था कि यहां नर्सिंग होम खोलने से लक्ष्मीनगर,नामदा बस्ती,आनंद नगर,जैमको एवं हरिजन बस्ती के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा।